Tuesday, 13 January, 2026

---विज्ञापन---

Shahid Kapoor से Tripti Dimri और Nana Patekar तक, जानें O Romeo में किसका होगा क्या रोल

O Romeo Star cast: विशाल भारद्वाज के डायरेक्शन में बनी फिल्म ओ रोमियो सिनेमाघरों में रिलीज को तैयार है. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 13 फरवरी को दस्तक देगी. वहीं, फिल्म में लीड रोल में शाहिद कपूर नजर आने वाले हैं. हालांकि इस फिल्म में तृप्ति डिमरी, नाना पाटेकर, अविनाश तिवारी, तमन्ना भाटिया और विक्रांत मैसी भी दिखेंगे. तो चलिए एक नजर डालते हैं फिल्म की स्टारकास्ट पर की कौन क्या रोल करने वाला है.

शाहिद कपूर: शाहिद कपूर ओ रोमियो में लीड रोल में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में वह उस्तारा का रोल निभा रहे हैं, जो कि शूटर है और इस बीच वह प्यार में पड़ जाता है.

तृप्ति डिमरी: फिल्म में तृप्ति डिमरी भी नजर आने वाली हैं, जो कि अफशा का रोल करेंगी. वह एक सीधी साधी लड़के के रोल में नजर आएंगी. जिससे उस्तारा प्यार करने लगता है.

नाना पाटेकर: नाना पाटेकर भी फिल्म में अहम रोल में नजर आएंगे. वह मूवी में इस्माइल खान का किरदार करते हुए दिखेंगे.

विक्रांत मैसी: ओ रोमियो में विक्रांत मैसी महबूब नाम के किरदार में नजर आने वाले हैं.

दिशा पटानी: एक्ट्रेस दिशा पटानी जूली नाम की डांसर के रोल में दिखेंगी.

तमन्ना भाटिया: वहीं, तमन्ना भाटिया फिल्म में राबिया के रोल में नजर आने वाली हैं, जो कि एक मिस्ट्री से भरा हुआ किरदार होगा.

अविनाश तिवारी: बात करें अविनाश तिवारी की, जो कि फिल्म में जलाल के रोल में दिखेंगे. अविनाश मूवी में विलेन के रोल में नजर आएंगे.

फरीदा जलाल: फिल्म का आखिरी मुख्य किरदार फरीदा जलाल हैं, जो कि दादी का रोल करते हुए नजर आएंगी.

First published on: Jan 13, 2026 10:02 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.