---विज्ञापन---
संतोषी मां और 16 शुक्रवार के व्रत कर चुकी है ये मुस्लिम एक्ट्रेस, महाकाल जाने पर हुआ फतवा जारी

बॉलीवुड में तमाम एक्टर और एक्ट्रेस हैं, जो न सिर्फ अपने धर्म को मानते हैं बल्कि दूसरे धर्म को भी बहुत खूबसूरती से फॉलो करते हैं. वहीं, आज हम एक ऐसी ही हसीना के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिसने खुद बताया कि वह 16 शुक्रवार और मां संतोषी के व्रत कर चुकी है. हालांकि हाल ही में जब यह एक्ट्रेस उज्जैन के महाकाल मंदिर पहुंची थी, तो इस्लाम धर्म के लोगों ने उनके खिलाफ फतवा जारी कर दिया था. तो चलिए जानते हैं इस बारे में.

हम जिस एक्ट्रेस के बारे में बात कर रहे हैं वह है नुसरत भरूचा, जो कि ऐसे तो मुस्लिम हैं. लेकिन वह सभी धर्म को मानती हैं और उनका सम्मान करती हैं.

एक्ट्रेस नए साल के मौके पर उज्जैन के महाकाल मंदिर गई थीं,लेकिन उसके बाद एक मौलाना ने उनके खिलाफ फतवा जारी करवा दिया था.

हालांकि नुसरत भरूचा ने शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में बताया कि यह पहली बार नहीं था कि वह किसी मंदिर गई हैं. वह बचपन से ही मंदिरों में दर्शन के लिए जाती रही हैं. साथ ही कई गुरुद्वारों, चर्च में भी गई हैं और बताया कि उन्होंने कई सारे नोवेना रखे हैं, जो कि एक खास तरह की क्रिश्चन प्रेयर होती है.

एक्ट्रेस ने इंटरव्यू के दौरान ये भी कहा कि वह संतोषी मां के व्रत रखा करती थीं और उन्होंने 16 शुक्रवार के भी व्रत किए हैं.उन्होंने बताया कि वह पैदल वैष्णो देवी के दर्शन के लिए भी गई थीं.

इस बीच एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि वह नमाज भी पढ़ती हैं और अगर उन्हें समय मिलता है तो वह पांच वक्त की नमाज भी पढ़ती हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें नमाज पढ़ने से भी सुकून मिलता है और मंदिर जाकर भी वह अच्छा महसूस करती हैं. इसलिए उन्हें ट्रोर्लस से कोई फर्क नहीं पड़ता है.