Monday, 19 January, 2026

---विज्ञापन---

Nupur Sanon के बाद अब होगी Kriti Sanon की शादी? चूड़ा सेरेमनी की इन तस्वीरों ने खोला राज

Kriti Sanon: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की छोटी बहन नुपुर सेनन ने उदयपुर में सिंगर स्टेबिन बेन संग शादी कर ली है. कपल ने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में क्रिश्चियन और हिंदू रीति रिवाजों से शादी की है. दोनों की शादी की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए हैं. वहीं, नुपुर ने अपनी शादी की रस्मों की तमाम तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की है.हाल ही में उन्होंने चूड़ा सेरेमनी की फोटोज भी शेयर की हैं.

दरअसल, नुपुर सेनन ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम पर शादी की रस्मों की कुछ अनसीन फोटोज शेयर की है. इन फोटोज में कृति सेनन और नुपुर दोनों ही साथ नजर आ रही हैं और वे बेहद खूबसूरत दिख रही हैं.जहां नुपुर ने हल्के ब्लू कलर का सूट पहना है और कृति ने पिंक कलर का सूट पहना है. दोनों ही बहने ट्रेडिशनल लुक में बेहद प्यारी लग रही हैं. इन फोटोज को शेयर करते हुए नुपुर ने कैप्शन में लिखा, "प्रेम, हंसी, रीति-रिवाज और आशीर्वाद."

वहीं, नुपुर द्वारा शेयर की गई एक फोटो में वह कृति सेनन के साथ चूड़ा सेरेमनी की रस्म करते हुए दिख रही हैं. इसमें जब नुपुर अपने दोनों हाथों के कलीरे को बजाती हैं, तो इसका एक टुकड़ा कृति के हाथ पर गिरता है. इस रस्म की तस्वीर जैसे ही वायरल होती है, तो कयास लगाने लगते हैं और कहते हैं कि अब कृति सेनन का शादी का नंबर है.

एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, "इसका मतलब है कि कृति की शादी जल्द ही होने वाली है. चूड़ा उनके हाथ पर गिरा है. दूसरे यूजर ने लिखा, "दोनों ही बहने बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. बता दें कि उत्तर भारतीय परंपराओं के मुताबिक, जब किसी अविवाहित महिला पर कलीरा का टुकड़ा गिरता है, तो माना जाता है कि उस शख्स की शादी जल्द ही होने वाली है.

कृति सेनन को लेकर बात करें तो कबीर बहिया उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड है. जो कि नुपुर सेनन और स्टेबिन बेन की शादी में नजर आए थे. कृति और कबीर को अक्सर ही एक दूसरे के साथ देखा गया है, जिसके बाद ये चर्चा शुरू हो गई थी कि एक्ट्रेस उन्हें डेट कर रही है. हालांकि दोनों में से किसी ने भी ऑफिशियल तौर पर इसकी हामी नहीं भरी है.

बीते दिनों कबीर बहिया ने भी नुपुर और स्टेबिन की शादी की कई तस्वीरें शेयर की थीं. इन फोटोज को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा था, "अमेजिंग यादें और लोग.

First published on: Jan 19, 2026 05:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.