---विज्ञापन---

Netflix से Prime Video तक, ओटीटी पर सबसे ज्यादा ट्रेंड कर रही हैं ये 5 फिल्में

ओटीटी प्लेटफॉर्म को लेकर दर्शकों की दिलचस्पी काफी बढ़ गई है. लोग अक्सर ही ओटीटी पर तरह तरह का कंटेंट देखना पसंद करते हैं. वहीं, ऑरमैक्स मीडिया के मुताबिक बीते हफ्ते दर्शकों ने कुछ फिल्मों को काफी पसंद किया है, जो कि टॉप 5 पर ट्रेंड हो रही है. तो चलिए जानते हैं इस बारे में.

थामा: रश्मिका मंदाना, आयुष्मान खुराना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर फिल्म थामा प्राइम वीडियो पर 16 दिसंबर को रिलीज हुई थी. हालांकि यह मूवी प्राइम वीडियो पर काफी ट्रेंड कर रही है और इसे पिछले हफ्ते 2.3 मिलियन मिले हैं.

एक दीवाने की दीवानीयत: सोनम बाजवा और हर्षवर्धन राणे स्टारर फिल्म एक दीवाने की दीवानीयत जी5 पर स्ट्रीम हो रही है. इस फिल्म को 2.2 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.

हक: यामी गौतम और इमरान हाशमी स्टारर फिल्म हक नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड हो रही है. यह एक ड्रामा मूवी है, जिसे 2.0 मिलियन व्यूज मिले हैं.

रात अकेली है द बंसल मर्डर्स: नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर रात अकेली है द बंसल मर्डर्स एक मिस्ट्री थ्रिलर है. इस फिल्म को भी नेटफ्लिक्स पर 1.6 मिलियन व्यूज मिले हैं और यह चौथे नंबर पर ट्रेंड कर रही है.

मास जातारा: जियो हॉटस्टार पर मास जातारा भी लोगों को काफी पसंद आ रही है. यह नेटफ्लिक्स पर भी देख सकते हैं. इस फिल्म को 1.3 मिलियन बार देखा गया है. यह एक एक्शन फिल्म है.

First published on: Jan 06, 2026 12:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.