Monday, 12 January, 2026

---विज्ञापन---

कैसे बचेगी बच्चों की जान? Netflix की ये हॉरर सीरीज खड़े कर देगी रोंगटे

Netflix Horror Series: अगर आप भी उन लोगों में हैं जिन्हें हॉरर थ्रिलर फिल्में और सीरीज देखना पसंद है. ऐसे लोगों के लिए हमारे पास एक बेहतरीन वेब सीरीज है. ये सीरीज आपको डर की एक अलग ही दुनिया में ले जाएंगी. Netflix की इस मोस्ट पॉपुलर सीरीज के कुल 5 सीजन हैं. चलिए आपको इस सीरीज के बारे में बताते है.

दरअसल, हम बात कर रहे हैं नेटफ्लिक्स की सबसे पॉपुलर सीरीज 'स्ट्रेंजर थिंग्स' (Stranger Things) की, जिसका हाल ही में 5वां सीजन आया है. नेटफ्लिक्स की ये सुपरहिट वेब सीरीज दुनियाभर के लोगों को खूब पसंद आ रही है.

'स्ट्रेंजर थिंग्स' में सस्पेंस, हॉरर और अटूट दोस्ती की कहानी दिखाई गई है, जिसने जेन जी ऑडियंस के साथ-साथ बड़े लोगों के दिलों को भी जीता है. इसकी कहानी को समझने के लिए आपको इसके 5 सीजन देखने होंगे.

'स्ट्रेंजर थिंग्स' की कहानी की शुरुआत अमेरिका के छोटे से शहर हॉकिन्स से होती है, जहां बच्चों का एक ग्रुप मिलकर खेल रहा होता है. इस दौरान अचानक उनका दोस्त विल बायर्स लापता हो जाता है.

अपने दोस्त को ढूंढते हुए ये बच्चे एक अजीब लड़की, इलेवन, से मिलते हैं. इलेवन कोई आम लड़की नहीं होती है. उसके पास कुछ खास शक्तियां होती हैं. उसकी ये शक्ति उसके दिमाग में होती है, जिसकी ताकत से वो कुछ कर सकती है.

अपने दोस्त के लिए परेशान बच्चों को देख इलेवन उनकी मदद करने का फैसला करती है और विल को ढूंढना शुरू करती है. इसके बाद सीरीज की कहानी पूरी तरह से बदल जाती है.

इसके बाद सीरीज में ये बच्चे उलटी दुनिया में पहुंच जाते हैं, जिसे अपसाइड डाउन कहा जाता है. इस दुनिया में कई खतरनाक राक्षस रहते हैं, जो असली दुनिया में आना चाहते हैं. सीरीज की पूरी कहानी उलटी दुनिया में फंसे बच्चों की जिंदगी बचाने और राक्षस मारने के इर्द-गिर्द घूमती है.

First published on: Jan 11, 2026 12:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.