---विज्ञापन---
Netflix की 7.6 रेटिंग वाली ये हॉरर सीरीज देख फट जाएंगी दिमाग की नसें, हर एपिसोड में बढ़ता जाएगा डर

नेटफ्लिक्स पर तमाम फिल्में और सीरीज अलग अलग जॉनर को देखने को मिलती हैं. नेटफ्लिक्स पर हॉरर से लेकर रोमांटिक और कॉमेडी सीरीज तक मौजूद हैं. हालांकि आज हम नेटफ्लिक्स पर मौजूद एक जॉम्बी हॉरर सीरीज के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिसमें 12 एपिसोड्स हैं. हर एपिसोड को देख आपका डर बढ़ता ही जाएगा. तो चलिए जानते हैं इस बारे में.

दरअसल, हम बात कर रहे हैं साल 2022 में रिलीज हुई जॉम्बी सीरीज ऑल ऑफ अस आर डेड के बारे में है. यह एक जॉम्बी हॉरर शो है, जिसका डायरेक्शन ली जै क्यो और किम नाम सू ने किया है.

इस शो में अहम रोल में पार्क सोलमन, पार्क जी हो, यून चा यंग, हा सुंग ली, चो ही ह्यून, ली यू मी, ली मीन जे, यो इन सो, रो जे वुन, जून बे सू, ली क्यो ह्यूंग नजर आए हैं.

इस शो की कहानी एक स्कूल से शुरू होती है, जहां पर एक बच्चे को स्कूल का ग्रुप परेशान करता है. हालांकि बाद में पता चलता है कि उसके अंदर एक वायरस है, जिसके काटने से दूसरे इंसान के शरीर में फैसला है.

स्कूल में जैसे ही यह वायरल फैसला है, वैसे ही धीरे धीरे करके हर एक बच्चा अपनी जान बचाने की कोशिश करता है. हर एक स्टूडेंट अपनी जान बचाने के लिए दूसरे जॉम्बी स्टूडेंट को मारता है और आगे बढ़ता है.

शो के जैसे जैसे एपिसोड्स आगे बढ़ते हैं, वैसे वैसे डर भी बढ़ता है कि आखिर में कौन बचेगा और जॉम्बी से कौन अपनी जान बचा पाएगा. बता दें कि इसके 12 एपिसोड्स हैं और इसे IMDB पर 7.6 की रेटिंग मिली है. बता दें कि ऑल ऑफ अस आर डेड का दूसरा सीजन भी आने वाला है. हाल ही में शो की स्टारकास्ट भी अनाउंस की गई है.