---विज्ञापन---
दिमाग मांगने लगेगा पानी…, संडे सुपरहिट बनाएंगी Netfilx की ये 5 सस्पेंस-थ्रिलर फिल्में

Netflix 5 Suspense Thriller Films: अगर आप भी अपने संडे की छुट्टी को मजेदार सस्पेंस-थ्रिलर और क्राइम फिल्मों के साथ करना चाहते हैं, तो हमारे पास आपके लिए ऐसी 5 फिल्मों की एक शानदार लिस्ट है. इन सभी फिल्मों को आप Netflix पर बिंज वॉच करते हैं. इस लिस्ट में बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक की फिल्में शामिल हैं.

Love For Me: ये एक साल 2025 में रिलीज हुई एक रोमांटिक सस्पेस थ्रिलर मूवी है. जिसकी कहानी लिली नाम की एक लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी बहन वालेरिया से मिलने फ्रांस जाती है. यहां उसके साथ काफी कुछ अनचाहा होता है.

Sniper: Ultimate Kill: ये साल 2017 में रिलीज हुई हॉलीवुड की एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है. इसकी कहानी 'एल डियाब्लो' नाम के एक स्नाइपर के इर्द-गिर्द घूमती है. जिसे कोलंबियाई ड्रग माफिया जीसस मोरालेस ने काम पर रखा है.

Raat Akeli Hai Bansal Murder: ये मर्डर मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म 2025 के आखिर में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. जिसकी कहानी एक रात में हुए बंसल परिवार के 6 सदस्यों की मौत के आसपास घूमती है.

Chor Nikal Ke Bhaga: क्राइम थ्रिलर और सस्पेंस से भरी ये बॉलीवुड फिल्म साल 2023 में रिलीज हुई थी. यह एक बदले पर आधारित है. इसमें यामी गौतम और सनी कौशल लीड रोल में हैं.

The Gray Man: ये साल 2022 में रिलीज हुई एक्शन सस्पेंस थ्रिलर हॉलीवुड फिल्म है. जिसकी कहानी सीआईए एजेंट सिएरा सिक्स के इर्द-गिर्द घूमती है. यह धनुष की हॉलीवुड में अपनी पहली फिल्म है.