Sunday, 11 January, 2026

---विज्ञापन---

Netflix पर मौजूद 5 सबसे तगड़ी सस्पेंस-थ्रिलर फिल्में, क्लाइमैक्स देख उड़ जाएंगे होश

ओटीटी की दुनिया में सस्पेंस और थ्रिलर कंटेंट देखना हर किसी को पसंद है. अगर आप ऐसी फिल्मों की तलाश में हैं, जो आपके दिमाग की कसरत करवा दें, तो ये नेटफ्लिक्स की ये 5 फिल्में आपके लिए एकदम बेस्ट साबित हो सकती हैं. इस लिस्ट में 1940 के दशक के कोलकाता की रहस्यमयी गलियों से लेकर नोएडा के रोंगटे खड़े कर देने वाले अपराधों तक की कहानियां शामिल हैं. ये फिल्में अपनी कहानी के साथ ही अपने चौंकाने वाले क्लाइमेक्स के लिए भी जानी जाती हैं.

जाने जान (Jaane Jaan)- सुजॉय घोष द्वारा निर्देशित इस फिल्म में करीना कपूर खान, जयदीप अहलावत और विजय वर्मा लीड रोल में हैं. यह एक मां, उसके पड़ोसी और एक पुलिस अफसर के इर्द-गिर्द घूमती मर्डर मिस्ट्री है, जो आपको काफी चौंका देगी.

हसीन दिलरुबा (Haseen Dillruba)- तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी की यह फिल्म इतने सस्पेंस के साथ है कि आप जब-जब ये सोचेंगे कि कहानी समझ आ गई, तभी कहानी पलट जाएगाी. यह फिल्म प्यार, जुनून और बदले की एक पेचीदा कहानी है. एक कत्ल की जांच के दौरान खुलती परतें आपको अंत तक उलझाए रखेंगी.

डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी! (Detective Byomkesh Bakshy)- सुशांत सिंह राजपूत स्टारर यह फिल्म 1940 के कोलकाता की पृष्ठभूमि पर आधारित है. इसमें एक युवा जासूस की कहानी दिखाई गई है, जो एक मामूली केस सुलझाते हुए एक बड़ी अंतरराष्ट्रीय साजिश का पर्दाफाश करता है.

सेक्टर 36 (Sector 36)-विक्रांत मैसी और दीपक डोबरियाल की यह फिल्म नोएडा के चर्चित निठारी कांड से प्रेरित है. यह एक पुलिस वाले और एक सीरियल किलर के बीच की लुका-छिपी की बेहद डरावनी और सस्पेंस से भरी कहानी है.

मोनिका, ओ माय डार्लिंग (Monica, O My Darling)- राजकुमार राव और हुमा कुरैशी स्टारर यह फिल्म काफी जबरदस्त है. दरअसल यह एक रोबोटिक्स इंजीनियर की कहानी है, जो ब्लैकमेलिंग के जाल में फंस जाता है. इसमें डार्क ह्यूमर और सस्पेंस का अनोखा मेल देखने को मिलता है.

First published on: Jan 11, 2026 12:18 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.