Monday, 22 December, 2025

---विज्ञापन---

Aukaat Ke Bahar से Girlfriend तक, MXPlayer पर जरूर देंखे ये 6 हिट सीरीज

MXPlayer Hit Web Series: दिसंबर 2025 का ये आखिरी हफ्ता ओटीटी लवर्स के लिए बहुत ही मजेदार होने वाला है. ऐसा इसलिए है क्योंकि MX Player पर कई सीरीज ने दस्तक दी है. जिसमें कुछ प्लेटफॉर्म पर ट्रेंड कर रही है. इस लिस्ट में एल्विश यादव की वेब सीरीज भी शामिल है. चलिए एक नजर इस लिस्ट पर डालते हैं...

Aukaat Ke Bahar: ये सोशल मीडिया स्टार एल्विश यादव की पहली वेब सीरीज है. जिसमें उन्होंने एक छोटे से शहर के बॉक्सर का किरदार निभाया है, जिसे दिल्ली की एक एलीट लड़की से प्यार हो जाता है.

Bhay: The Gaurav Tiwari Mystery: इस सीरीज इन दिनों हर तरफ चर्चा हो रही है. रॉबी ग्रेवाल के डायरेक्शन में 'भय' में एक्टर करण टैकर और कल्की कोचलिन लीड रोल में हैं.

Be My Princess: ये एक चाइनीज रोमांटिक ड्रामा सीरीज है, जो शियाओ जिया-रेन के नोवल पर आधारित है. यह सीरीज साल 2022 में आई थी, जिसे अब हिंदी में रिलीज किया गया है.

The Legend of Heroes: ये एक जापानी वेब सीरीज है. ये एक साइंस-फैंटेसी डीप ड्रामा है, जिसकी कहानी एक वीर योद्धा के इर्द-गिर्द घूमती है.

Everyone Love Me: ये भी एक चाइनीज रोमांटिक ड्रामा सीरीज है. जिसमें दो स्मार्ट कॉलेज स्टूडेंट के बीच की लव स्टोरी दिखाई गई है. MX Player पर ये सीरीज ट्रेंड कर रही है.

Girlfriend: हमारी लिस्ट की आखिरी सीरीज भी एक चाइनीज रोमांटिक ड्रामा है, जो पिछले काफी टाइम से टॉप पर जगह बनाए हुए है.

First published on: Dec 22, 2025 03:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.