---विज्ञापन---
कैसा है रानी मुखर्जी की आखिरी 5 फिल्मों का हाल? 3 हिट, इस फिल्म के लिए मिला नेशनल अवॉर्ड

Rani Mukerji Movies: बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी जल्द ही अपनी नई फिल्म ‘मर्दानी 3’ के साथ बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने को तैयार हैं. हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जो रोंगटे खड़े करने वाला है. ये फिल्म 30 जनवरी को रिलीज हो रही है. ऐसे में आज हम आपको रानी मुखर्जी आखिरी 5 फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट के बारे में बता रहे हैं.

मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे- साल 2023 में आई मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे एक लीगल ड्रामा फिल्म थी, जिसे आशिमा चिब्बर ने लिखा और डायरेक्ट किया. फिल्म में रानी के साथ अनिर्बन भट्टाचार्य, नीना गुप्ता और जिम सरभ थे. 29 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने 36.53 करोड़ कमाए थे. फिल्म फ्लॉप रही, लेकिन इससे रानी का किरदार खूब सराहा गया. इसके लिए रानी मुखर्जी को बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड भी मिला.

बंटी और बबली 2- साल 2021 में आई बंटी और बबली 2 एक क्राइम-कॉमेडी फिल्म थी. इसमें रानी के साथ सैफ अली खान, सिद्धांत चतुर्वेदी और शरवरी भी लीड रोल में थे. 45 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने 22.12 करोड़ कमाए थे. इसकी कहानी दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आई. ये फिल्म डिजास्टर साबित हुई थी.

मर्दानी 2- 2019 में आई रानी मुखर्जी की फिल्म मर्दानी 2, मर्दानी फ्रेंचाइजी की दूसरी फिल्म थी. क्राइम और थ्रिल से भरपूर इस फिल्म में विशाल जेठवा और जिशु सेनगुप्ता भी थे. 27 करोड़ के बजट में बनीं इस फिल्म ने 67.12 करोड़ कमाए थे.

हिचकी- साल 2018 में आई फिल्म हिचकी एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म थी, जिसे सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में रानी मुखर्जी लीड रोल में थी. 20 करोड़ में बनीं इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 209.72 करोड़ कमाए थे. ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.

मर्दानी- सबसे पहले बात करें उनकी सुपरहिट फ्रेंचाइजी फिल्म मर्दानी की तो साल 2014 में आई ये एक एक्शन थ्रिलर फिल्म थी, जिसे प्रदीप सरकार ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म में रानी मुखर्जी के साथ ही जिशु सेनगुप्ता, ताहिर राज भसीन और अनंत विधात शर्मा भी शामिल थे. 21 करोड़ के बजट में बनीं इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 59.55 करोड़ कमाए थे.