---विज्ञापन---
Box Office पर गर्दा उड़ा रही 70 साल के एक्टर की फिल्म, पार कर लिया ये आंकड़ा

Mana Shankara Vara Prasad Garu Worlwide collection: तेलुगु सुपरस्टार चिरंजीवी और नयनतारा स्टारर एक्शन मासी फिल्म 'माना शंकरा वर प्रसाद गारू' (Mana Shankara Vara Prasad Garu) इस समय बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही ही है. इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 7 दिन पूरे हो गए है, लेकिन इसके बाद भी फिल्म कमाई रुकने का नाम नहीं ले रही है. चलिए आपको इसकी कमाई के बारे में बताते हैं.

Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार, चिरंजीवी और नयनतारा की इस फिल्म ने 7वें दिन 17.65 करोड़ का कलेक्शन किया है. हालांकि, ये कलेक्शन 6वें दिन के मुकाबले थोड़ा कम था.

7वें दिन की कमाई के साथ फिल्म 'माना शंकरा वर प्रसाद गारू' ने भारत में अब तक कुल 157.9 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. 7वें दिन इसकी तेलुगु ऑक्यूपेंसी कुल 59.67% रही.

अनिल रविपुडी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड भी शानदार प्रदर्शन किया है. इस मूवी ने दुनिया भर में अब तक कुल 222.85 करोड़ का कारोबार कर लिया है.

साल 2026 के पोंगल और मकर संक्रांति पर रिलीज हुई फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बाहुबली प्रभास की फिल्म 'द राजा साहब' को धूल चटा दी है.

चिरंजीवी और नयनतारा की इस फिल्म की कमाई का ग्राफ बॉक्स ऑफिस के चार्ट पर बढ़ता ही जा रहा है. फिल्म ने 8वें दिन की शुरुआत में ही काफी अच्छा कलेक्शन किया है.

फिल्म 'माना शंकरा वर प्रसाद गारू' में चिरंजीवी और नयनतारा के अलावा वेंकटेश दग्गुबाती, कैथरीन ट्रेसा और वीटिव गणेश जैसे एक्टर भी लीड रोल में हैं.