---विज्ञापन---
2 घंटे 17 मिनट की ये क्राइम थ्रिलर OTT पर मचा रही तहलका, सीरियल किलर ऐसा कि देख उड़ जाएंगे होश

Crime Thriller Film: अक्सर ही लोग वीकेंड पर अलग अलग तरह की फिल्मों की तलाश करते हैं, जिन्हें वह एंजॉय कर सकें और अपनी छुट्टी को बेहतर बना सकें. वहीं, क्राइम थ्रिलर एक ऐसा जॉनर है जो इन दिनों लोगों की पसंद बना हुआ है. वहीं, आज हम एक ऐसी ही क्राइम थ्रिलर मूवी के बारे में बात करने जा रहे हैं, जो कि ओटीटी पर आते ही तहलका मचा रही है और लोगों को खूब पसंद आ रही है.

दरअसल, यह फिल्म 2 घंटे 17 मिनट की है. जो कि इन दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर स्ट्रीम हो रही है.

हम जिस फिल्म के बारे में बात कर रहे हैं वह है कलमकवल, जो कि 2025 में 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में लीड रोल में ममूटी, गायत्री अरुण, विनायकन जैसे एक्टर्स लीड रोल में नजर आए थे. फिल्म का डायरेक्शन जीतिन के.जोश ने किया है. बता दें कि ममूटी ने फिल्म में सीरियल किलर का रोल किया है और अपने किरदार से उन्होंने सभी को हैरान कर दिया है.

यह फिल्म एक सीरियल किलर के बारे में है. जो कि महिलाओं को झूठे प्यार के जाल में फंसाता है और उन्हें किडनैप करके उनका मर्डर कर देता है. इस तरह की लगातार हो रही घटनाओं के बाद एक पुलिस ऑफिसर को यह केस सौंपा जाता है और वो इसकी जांच करता है.

चोर पुलिस के इस खेल में कई बार सीरियल किलर उस पुलिस ऑफिसर से बच निकलता है. लेकिन देखना काफी दिलचस्प होगा कि क्या पुलिस ऑफिसर उस किलर का पता लगा पाएंगे या नहीं.

16 जनवरी को सोनी लिव पर रिलीज हुई इस फिल्म को लोगों का पॉजिटिव रिएक्शन मिल रहा है. फिल्म को आईएमडीबी पर भी 7.5 की रेटिंग मिली है. यह एक मस्ट वॉच क्राइम थ्रिलर फिल्म बन गई हैं.