Tuesday, 14 October, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Our Fault से लेकर Bhagwat Chapter 1 तक, इस हफ्ते OTT पर रिलीज होंगी ये 6 फिल्में-सीरीज

Latest OTT Releases: एंटरटेनमेंट के लिए ओटीटी पर निर्भर रहने वालों के लिए खुशखबरी है. ओटीटी लवर्स के लिए यह हफ्ता काफी मजेदार होने वाला है. इस हफ्ते कई सारी फिल्में और वेब सीरीज नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, जियो हॉटस्टार और जी5 जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है. इसमें बॉलीवुड फिल्म से लेकर हॉलीवुड की सुपरहिट सीरीज तक शामिल है. चलिए जानते हैं इस हफ्ते कौन-कौन सी फिल्में और सीरीज किस ओटीटी पर हो रही हैं?

The Diplomat Season 3: केरी रसेल और लिसन जेनी की सुपरहिट वेब सीरीज 'द डिप्लोमेट' का तीसरा सीजन इस हफ्ते 16 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगा. इस सीरीज के पहले के दो सीजन ऑडियंस के बीच हिट साबित हुए. फाइनली फैंस को इस हफ्ते 'द डिप्लोमेट 3' देखने को मिल जाएगी.

How to Train Your Dragon: हॉलीवुड की पॉपुलर एनिमे फिल्म 'हाउ टू ट्रेन योर ड्रैगन' भी इस हफ्ते OTT पर दस्तक देने वाली है. यह मोस्ट अवेटेड एनिमे फिल्म 13 अक्टूबर को JioHotstar पर स्ट्रीम होगी. इसमें आपको निको पार्कर, निक फ्रॉस्ट और जूलियन डेनिसन जैसे कलाकारों का काम देखने को मिलेगा.

Bhagwat Chapter 1: Raakshas: बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी और जितेंद्र कुमार की फिल्म 'भागवत चैप्टर 1 राक्षस' इस हफ्ते आपको काफी एंटरटेन करने वाली है. ये फिल्म आपको जी5 पर 17 अक्टूबर से देखने को मिलेगी. फिल्म में आपको जबरदस्त थ्रिलर के साथ दिमाग घुमा देने वाली मिस्ट्री भी देखने को मिलेगी.

Search The Naina Murder Case: बॉलीवुड एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा की इस मर्डर मिस्ट्री वेब सीरीज ने भी इसी हफ्ते OTT पर दस्तक दी है. इस वेब सीरीज को जियो हॉटस्टार पर 9 अक्टूबर को रिलीज स्ट्रीम किया गया है. कोंकणा सेन शर्मा वेब सीरीज की लीड एक्ट्रेस हैं.

Culpa Nuestra (Our Fault): निकोलस वालेस और गेब्रियल ग्वेरा की पॉपुलर रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'Culpa Nuestra' का फाइनल पार्ट भी इस हफ्ते रिलीज होने वाला है. इस फिल्म को 16 अक्टूबर को प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाएगा. इस फिल्म में आपको रोमांस के साथ-साथ जबरदस्त ड्रामा भी देखने को मिलेगा.

Bad Shabbos: जॉन बास और मेघन लेदर्स की कॉमेडी फिल्म 'बैड शब्बोस' को आप अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के साथ इस वीकेंड देख सकते हैं. फिल्म को नेटफ्लिक्स पर 16 अक्टूबर को रिलीज किया जाएगा.

First published on: Oct 14, 2025 12:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.