Wednesday, 19 November, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

लेडी सुपरस्टार Nayanthara बनेंगी बॉक्स ऑफिस की रानी, ये 7 अपकमिंग फिल्में हैं सुबूत

Nayanthara 7 Upcoming Movies: लेडी सुपरस्टार नयनतारा 18 नवंबर 2025 को 41 साल की हो गईं. साउथ से लेकर बॉलीवुड तक छाई नयनतारा ने अबतक कई हिट और सुपरहिट फिल्में दे चुकी हैं. आज हम आपको उनकी 7 दमदार अपकमिंग फिल्मों के बारे में बता रहे हैं.

मन शंकर वर प्रसाद गारू- नयनतारा की अपकमिंग फिल्मों में इस फिल्म का भी नामक है. अभी इस फिल्म की शूटिंग चल रही है. तेलुगु भाषा में बन रही इस में नयनतारा के साथ चिरंजीवी और दग्गुबाती वेंक्टेश लीड रोल में होंगे.

डियर स्टूडेंट्स- ये तमिल फिल्म है, जिसमें नयनतारा लीड रोल में नजर आने वाली हैं. फिल्म मलयालम भाषा में भी रिलीज होगी. अभी इसपर काम चल रहा है. इसमें नयनतारा के साथ निविन पॉली भी लीड रोल में होंगे.

मन्नानगट्टी सिंस 1960- साल 2026 में आ रही इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है. नयनतारा के साथ योगी बाबू, देवदर्शिनी, गौरी किशन और नरेंद्र प्रसाद भी नजर आएंगे.

टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन अप्स- साउथ सुपरस्टार यश की इस में नयनतारा लीड हीरोइन का किरदार निभाने वाली हैं. इसमें उनके अलावा कियारा आडवाणी, तारा सुतारिया, हुमा कुरेशी, रुक्मिणी वसंत, अक्षय ओबेरॉय और सुदेव नायर भी नजर आएंगे. इसकी रिलीज डेट 19 मार्च 2026 को राखी गई है.

मूकुथी अम्मान 2- नयनतारा की मूवी मूकुथी अम्मान 2 में उर्वशी, दुनिया विजय, रेजिना कैसेंड्रा, योगी बाबू और अभिनया भी हैं. ये फिल्म भी 2026 में रिलीज होने को है.

पैट्रियोट- नयनतारा की ये फिल्म भी साल 2026 के अंत तक आ जाएगी. ये एक मलयालम फिल्म है, जिसकी अभी शूटिंग चल रही है.

रक्कायी- इस फिल्म में नयनतारा का एक अलग ही अंदाज देखने को मिलेगा. इसे सेंथिल नल्लासामी डायरेक्ट कर रहे हैं. अभी फिल्म की शूटिंग चल रही है.

First published on: Nov 18, 2025 10:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.