Saturday, 17 January, 2026

---विज्ञापन---

The 50 Contestant: ‘द 50’ में होगी इन सेलेब्स की एंट्री, तीन कंटेस्टेंट हुए कंफर्म

इंडियन टीवी पर रियलिटी शोज को लेकर दर्शकों के बीच काफी क्रेज देखने को मिलता है. खतरों के खिलाड़ी और बिग बॉस जैसे शोज को लोग जमकर एन्जॉय कर करते हैं. अब रियलिटी शोज पसंद करने वाले दर्शकों के लिए एक नया रियलिटी शो द 50 आ रहा है. जल्द ही ये शो टीवी पर स्ट्रीम होगा. आजकल हर किसी की नजर इसपर टिकी हुईं हैं. दर्शक इस शो के शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं. चलिए इस शो से जुड़ी हर एक जानकारी आपको बताते हैं. शो में शामिल होने वाले 3 फाइनल कंटेस्टेंट के नाम भी सामने आ गए हैं.

द 50 शो अबतक के सभी रियलिटी शोज से बिल्कुल अलग होगा. ये कलर्स टीवी पर आएगा. इस शो का फॉर्मेट बिल्कुल अलग होगा. इसे फराह खान होस्ट करेंगी. मेकर्स द्वारा बताया जा रहा है कि ये शो बिल्कुल अलग और सबसे शानदार होने वाला है.

जियोहॉटस्टार के आलोक जैन ने हाल ही में इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में बताया कि इसका प्रीमियर 1 फरवरी को होगा और इसमें 50 सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट्स नजर आएंगे, जिन्हें कुछ एंटरटेनिंग टास्क पूरे करने होंगे. इसमें कुल 50 एपिसोड होंगे.

बिग बॉस 19 के फिनाले के दौरान इस शो का फर्स्ट लुक रिवील किया था और प्रोमो भी दिखाया था. ऐसे में इसकी तैयारी जोरों से चल रही हैं. इसे आप कलर्स टीवी चैनल पर 1 फरवरी से देख सकेंगे. ये ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर भी देखा जा सकेगा.

टाइम्स ऑफ इंडिया की ताजा रिपोर्ट की मानें तो बिग बॉस 18 के प्रतियोगी दिग्विजय राठी और चाहत पांडे को द 50 के लिए फाइनल कर लिया गया है. लेकिन उनकी तरफ से अभी कोई कंफरमेशन नहीं आई है . वहीं अब तक केवल करन पटेल, फैसल शेख, और दिव्या अग्रवाल इस शो के लिए कंफर्म कंटेस्टेंट हैं.

रिपोर्ट्स में सामने आया है कि रियलिटी शो द 50 के लिए मल्लिका शेरावत, किम शर्मा, जय भानुशाली, श्वेता तिवारी, अंकिता लोखंडे और विवियन डीसेना जैसे स्टार्स इस शो का हिस्सा बन सकते हैं. इसमें प्रतीक सहजपाल, उर्फी जावेद, शिव ठाकरे और निक्की तंबोली धनाश्री वर्मा, कुशा कपिला, ओरी,रिद्धि डोगरा, निशा रावल और अश्मित पटेल भी शामिल हो सकते हैं.

First published on: Jan 17, 2026 03:18 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.