---विज्ञापन---
कहां गायब है जूनियर कृष? जो एक्टिंग छोड़ बना सर्जन, प्रोफेशन के बारे में जान Hrithik Roshan भी हुए हैरान

ऋतिक रोशन बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर हैं और उन्होंने अपने करियर में तमाम ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. जिनमें से एक साल 2006 में आई कृष भी शामिल है. यह फिल्म 2003 की साइंस फिक्शन मूवी कोई मिल गया का सीक्वल है. यह सुपरहीरो फिल्म लोगों को खूब पसंद आई थी. मूवी में खुद ऋतिक रोशन कृष के रोल में नजर आए थे. हालांकि इस मूवी में जो जूनियर कृष बने थे, क्या वो आपको याद हैं. एक्टर मिकी धमेजानी ने चाइल्ड एक्टर का रोल किया था. हालांकि अब वह कहां है और क्या करते हैं चलिए जानते हैं.

मिकी धमेजानी ने छोटे कृष का रोल किया था और उसमें वह काफी शानदार लगे थे. हालांकि वह अब एक्टिंग छोड़ चुके हैं और उन्होंने एक नया पेशा चुना है. दरअसल, वह अब एक जाने माने सर्जन बन गए हैं. भले ही वह एक्टिंग से दूर रहते हैं, लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह ऋतिक रोन के साथ स्टेज शेयर करते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को उन्होंने ऋतिक रोशन के 52वें बर्थडे पर शेयर किया और उन्हें जन्मदिन की बधाई भी दी. हालांकि इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जब मिकी अपने प्रोफेशन के बारे में बात करते हैं तो ऋतिक काफी हैरान रह जाते हैं.

वीडियो में बातचीत के दौरान ऋतिक मिकी से कहते हैं, "मुझे नहीं पता कि मैं तुमसे कैसे रिलेट करूं. तुम अब एक डॉक्टर बन गए हो. इसपर मिकी कहते हैं कि मैं एक आई सर्जन हूं. जिसपर ऋतिक कहते हैं कि ये बहुत ही शानदार है. मैं जल्दी ही तुम्हारे पास आ रहा हूं. ऋतिक यह कहते हुए काफी हैरान थे और दूसरी ओर वह इस बात से खुश भी थे.

हालांकि जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, वैसे ही लोगों ने भी इसपर अपना रिएक्शन दिया. क्योंकि लोग काफी हैरान थे कि ये वही मिकी है जिन्होंने ऋतिक रोशन के बचपन का रोल किया था. कुछ लोग मिकी और ऋतिक की बॉन्डिंग की तारीफ करते हुए भी नजर आए हैं. बता दें कि वह कृष के अलावा ईट प्रे लव और शाहिद कपूर स्टारर फिल्म इश्क विश्क में भी नजर आ चुके हैं.

मिकी फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत चुके हैं. वह न सिर्फ एक्टिंग बल्कि अपने लुक्स के लिए भी काफी पसंद किए जाते रहे हैं. हालांकि वह एक्टिंग छोड़ अब आई सर्जन बन गए हैं. उन्होंने नवी मुंबई में एमजीएम इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ साइंसेज से बैचलर ऑफ मेडिसिन, बैचलर ऑफ सर्जरी की पढ़ाई की है और उसके बाद मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई की है और अब एक बड़े आई सर्जन बन चुके हैं. हालांकि उन्होंने सर्जन बनने के फैसले के बारे में भी एक पोस्ट में शेयर किया था. उन्होंने बताया था कि एक्टिंग के दिनों में एक सबक मिला था, जिसके बाद उन्होंने इस पेशे को चुना.