Sunday, 2 November, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Lokah से लेकर Elevation तक, JioHotstar पर रिलीज हुईं ये 7 फिल्में और सीरीज कर रहीं ट्रेंड

JioHotstar New 7 Films Series Released: ओटीटी लवर्स के लिए इस हफ्ते का वीकेंड काफी शानदार होने वाला है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इस हफ्ते JioHotstar पर कई नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हुई हैं. इसमें साउथ की 'Lokah: Chapter 1- Chandra' से लेकर हॉलीवुड की Elevation और साउथ कोरिया की The Childe भी शामिल है.

Rathnan Prapancha: इस लिस्ट की सबसे पहली फिल्म 'Rathnan Prapancha' है, जो कन्नड़ भाषा की एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है. JioHotstar की ट्रेडिंग में टॉप पर है.

Lokah: Chapter 1- Chandra: कल्याणी प्रियादर्शन की ये सुपरहीरो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद JioHotstar पर ट्रेंड कर रही है. इसमें कल्याणी प्रियदर्शन के अलावा दुलकर सलमान और नस्लेन के. गफूर भी लीड रोल में हैं.

Elevation: हॉलीवुड डायरेक्टर जॉर्ज नोल्फी की ये फिल्म साल 2021 में रिलीज हुई थी, जिसे 4 साल बाद JioHotstar पर रिलीज किया गया है. इसमें एंथनी मैकी, मैडी हसन और मोरेना बैकारिन लीड रोल में हैं.

Zebra: साल 2024 में रिलीज हुई ये तेलुगु फिल्म एक क्राइम थ्रिलर मूवी है, जिसे IMDb पर 10 में से 7.1 की रैटिंग मिली है. इसमें सत्यदेव कंचरना, प्रिया भवन्नी शंकर और जेनिफर पिकिंटो मुख्य भूमिका में हैं.

Leader No. 1: विजय सेतुपति और ऐश्वर्या राजेश की ये फिल्म साल 2020 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में एक महिला की लड़ाई दिखाई जाती है, जो अपने पति की लाश दुबई से भारत में मंगवाती है.

Bhadrakaali: विजय एंटनी की ये फिल्म इसी साल 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म में विजय एंटनी के अलावा हरिनी सुंदरराजन और वगई चंद्रशेखर भी लीड रोल में हैं.

The Childe: यह साल 2023 में रिलीज हुई कोरियन एक्टर Kim Seon-ho की एक्शन थ्रिलर फिल्म है. Kdrama लवर्स कब से फिल्म के हिंदी रिलीज का इंतजार कर रहे थे.

First published on: Nov 01, 2025 05:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.