---विज्ञापन---
The 50 House Pics: बिग बॉस को भी पीछे छोड़ देगा लायन का महल, खूबसूरती के साथ लगेगा माइंड गेम्स का तड़का

The 50 House Photos: जियोहॉटस्टार पर जल्द ही शुरू होने वाले रिएलिटी शो ‘द 50’ को लेकर फैंस के बीच क्रेज देखने को मिल रहा है. कुछ समय पहले ही शो के कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आए थे. वहीं शो के मेकर्स ने ‘द 50’ के महल का प्रोमो शेयर किया है. चलिए आपको इस महल की तस्वीरें दिखाते हैं.

रिएलिटी शो ‘द 50’ कॉन्सेप्ट के अनुसार, 50 दिनों तक 50 सेलेब्स एक घर के अंदर रहेंगे और टास्क परफॉर्म करेंगे. पहले कहा जा रहा था कि ये ‘बिग बॉस’ की तरह ही है, लेकिन आई महल की तस्वीरों ने बता दिया कि ये शो बिल्कुल अलग है.

1 फरवरी से जियोहॉटस्टार पर शुरू होने वाले इस शो ‘द 50’ का महल दो फ्लोर का है, जिसके हर एक कोने में राजा-महाराजाओं के महल की तरह शाही और राजस्थानी टच दिया गया है.

‘द 50’ के महल में रहने वाले 50 सेलेब्स के लिए सिर्फ 6 बेडरूम बनाए गए हैं, जिनमें 4 बेडरूम नीचे और बाकी के 2 बेडरूम ऊपर हैं. ये सभी बेडरूम एक दूसरे से पूरी तरह से अलग हैं.

‘द 50’ के इस महल में कई सामने सीटिंग एरिया बनाए गए हैं. इस महल में ओपन से लेकर इनसाइड तक सीटिंग एरिया बनाए हैं, जहां पर बैठकर कंटेस्टेंट्स अपनी स्ट्रैटजी बना सकते हैं.

इस प्रोमो में 'द 50' का कोई किचन एरिया नहीं दिखाया है. हालांकि, उसकी जगह महल में एक जंग का एरिया बनाया गया है, जहां सभी कंटेस्टेंट्स टास्क करते नजर आएंगे.

‘द 50’ के इस महल का वॉशरूम एरिया भी किंग साइज का है. इसका एक डेंजर जोन एरिया भी है.