---विज्ञापन---

JioHotstar की ये 5 सीरीज हैं सस्पेंस थ्रिलर का बाप, चौथी वाली के मर्डर सीन्स देख दहल जाएगा दिल

जियो हॉट स्टार पर कई बेहतरीन वेब सीरीज मौजूद हैं, जिन्हें आप इस वीकेंड देख सकते हैं. ये वेब सीरीज क्राइम, सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर हैं. अगर आप इस तरह की सीरीज देखना पसंद करते हैं तो इन्हें भी एक बार जरूर ट्राई करें. इस लिस्ट में स्पेशल ऑप्स से लेकर द नाइट मैनेजर तक शामिल है. तो चलिए डालते हैं एक नजर.

स्पेशल ऑप्स: लिस्ट में सबसे पहला नाम स्पेशल ऑप्स का है.के.के मेनन स्टारर यह सीरीज एक स्पाई थ्रिलर है. सीरीज में के.के ने रॉ एजेंट हिम्मत सिंह का रोल अदा किया है. हिम्मत सिंह टेरर अटैक के मास्टरमाइंड का पता लगाने की कोशिश करते हैं.

सर्च द नैना मर्डर केस: वेब सीरीज सर्च द नैना मर्डर केस, एक रियल लाइफ मर्डर केस से इंस्पायर है. इस सीरीज की कहानी एक महिला के मर्डर के बारे में है, जिसका कोई पॉलिटिकल कनेक्शन है.

द नाइट मैनेजर: अनिल कपूर और आदित्य रॉय कपूर स्टारर द नाइट मैनेजर एक होटल के मैनेजर की कहानी है. यह अमेरिकन शो से इंस्पायर है.

असुर: असुर का पहला सीजन जियो हॉटस्टार पर रिलीज हुआ था. इस सीरीज में कई मर्डर्स होते हुए दिखाए गए हैं, जिनका पैटर्न अलग होता है और पुलिस उन मामलों को सुलझाती है. सीरीज का हर एपिसोड आपको हैरान कर देगा.

द ट्रायल: द ट्रायल में काजोल एक वकील के रूप में नजर आईं है. इस सीरीज में वह अपने पति के एक स्कैंडल के बाद हिल जाती है. यह एक कोर्टरूम ड्रामा है.

First published on: Jan 02, 2026 04:53 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.