---विज्ञापन---
हर कत्ल का अलग तरीका, एक-एक एपिसोड में दिखेगा खौफनाक मंजर, JioCinema की इस सीरीज का सस्पेंस है खतरनाक

सस्पेंस थ्रिलर एक ऐसा जॉनर है, जिसे ज्यादातर लोग पसंद करते हैं. किसी भी फिल्म और सीरीज में सस्पेंस अक्सर ही दर्शकों को बांधे रखता है. वहीं, आज हम एक ऐसी ही वेब सीरीज के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिसके अभी तक ऐसे तो दो सीजन आ चुके हैं, लेकिन दोनों ही सीजन हैरान करने वाले हैं. इस सीरीज का सस्पेंस और इसकी एंडिंग आपको हैरान कर देगी. तो चलिए जानते हैं इस बारे में.

दरअसल, इस सीरीज का पहला सीजन साल 2020 में रिलीज हुआ था. इस सीरीज का गौरव शुक्ला ने तैयार किया है और इसका डायरेक्शन ओनी सेन ने किया है. सीरीज का हर एक एपिसोड हैरान करने वाला है.

हम जिस सीरीज के बारे में बात कर रहे हैं वह है असुर: वेलकम टू योर डार्क साइड. इस सीरीज में अरशद वारसी, बरुण सोबती, अनुप्रिया गोयनका, रिद्धि डोगरा जैसे कलाकार नजर आए हैं.

सीरीज के हर एपिसोड में एक मर्डर होता है और हर मर्डर का तरीका बेहद अलग होता है. जो कि फॉरेंसिक टीम का हिस्सा बने बरुण सोबती को भी हैरान कर देता है. वहीं, सीरीज में अरशद ने फॉरेंसिक एक्सपर्ट के रोल में नजर आए हैं.

इस शो के पहले सीजन के 8 एपिसोड्स हैं और इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं. इस शो को IMDB पर 8.5 की रेटिंग मिली है.

वहीं, शो के दूसरे सीजन को जियो सिनेमा पर देख सकते हैं और इसके भी 8 एपिसोड्स हैं. शो के दोनों ही सीजन हैरान करने वाले हैं और आखिर तक आपको बांधे रखेगा.