Wednesday, 28 January, 2026

---विज्ञापन---

Jennifer Winget फिर बनेंगी दुल्हन? Karan Grover से तलाक के 11 साल बाद इस एक्टर संग रचाएंगी शादी!

जेनिफर विंगेट टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हैं. वह न सिर्फ अपनी खूबसूरती के लिए बल्कि अपनी शानदार एक्टिंग के लिए भी जानी जाती हैं. उन्होंने टीवी पर तमाम हिट शोज किए हैं. वह अपनी प्रोफेशनल लाइफ में जीतनी सफल रही हैं, उतनी मैरिड लाइफ में नहीं.एक्ट्रेस का 11 साल पहले तलाक हो चुका था और अब खबर आ रही है कि वो जल्द ही दोबारा शादी करने वाली हैं.

दरअसल, सभी जानते हैं कि जेनिफर विंगेट ने अपने शो दिल मिल गए के को-एक्टर करण सिंह ग्रोवर संग साल 2012 में शादी रचाई थी. हालांकि महज दो साल में ही दोनों का तलाक हो गया था और उसके बाद से ही जेनिफर सिंगल है. लेकिन करण सिंह ग्रोवर ने बिपाशा बसु संग शादी कर ली थी. हालांकि अब जैसी खबरें आ रही हैं कि एक्ट्रेस फिर से दुल्हन बनने वाली हैं. तो चलिए जानते हैं कि उनकी किसके साथ शादी की खबरें सामने आ रही हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जेनिफर विंगेट और करण वाही जल्द ही शादी कर सकते हैं. हालांकि शादी को लेकर काफी वक्त से अफवाहें ही चल रही हैं और इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है. जेनिफर विंगेट ने और न ही करण वाही ने अपनी ओर से शादी को लेकर कोई बयान नहीं दिया है.

बता दें कि जेनिफर और करण वाही वेब शो रायसिंघानी वर्सेस रायसिंघानी में साथ नजर आए थे. दोनों की जोड़ी को इस शो में खूब पसंद किया गया. फैंस को दोनों की जोड़ी काफी पसंद है.

वहीं, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही जेनिफर और करण की शादी की खबरों पर फैंस भी अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने कहा, "अगर ये सच है तो मैं बहुत खुश हूं. अन्य यूजर ने लिखा, "मुझे हमेशा लगता था कि करण वाही जेनिफर के लिए अच्छे पार्टनर हो सकते हैं. तीसरे यूजर ने लिखा, " सब्र का फल अच्छा मिलता है, ये देखकर खुशी हुई. भगवान दोनों को खुश रखे. एक और यूजर ने लिखा-अगर यह सच है तो मुझे उनके लिए बहुत खुशी है.दिल मिल गए में अरमान ने रिद्धिमा को छोड़ दिया था और फिर रिद्धिमा ने सिद्धांत से शादी कर ली थी.अब यही असल जिंदगी में भी हो रहा है. दिल मिल गए के डेली सोप कपल से लेकर असल जिंदगी में कपल बनने तक, मुझे दिल मिल गए में उन दोनों की जोड़ी बहुत पसंद थी, अगर यह खबर सच है तो मुझे बहुत खुशी है.

आपको बता दें कि जेनिफर विंगेट ने साल 2012 में करण सिंह ग्रोवर से शादी की थी. दोनों की मुलाकात भी टीवी शो दिल मिल गए के दौरान हुई थी. हालांकि शादी लंबे वक्त तक नहीं चली और 2014 में तलाक हो गया. इस बीच जेनिफर का नाम एक्टर तनुज विरवानी के साथ जुड़ा था. हालांकि दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त हैं. इन सभी के अलावा जेनिफर तलाक के बाद अपनी सिंगल लाइफ बिता रही हैं. हालांकि एक्ट्रेस के शादी की खबर सामने आने के बाद सभी बहुत खुश हैं.

First published on: Jan 28, 2026 01:02 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.