---विज्ञापन---
Vijay Thalapathy से लेकर Bobby Deol तक, Jana Nayagan के एक्टर-एक्ट्रेस ने चार्ज की इतनी फीस

Jana Nayagan Star Cast fees: साउथ फिल्मों के सुपरस्टार विजय थलपति की आखिरी फिल्म 'जना नायकन' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ये फिल्म 9 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 300 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म के ट्रेलर देखकर कुछ लोग एक्साइडेट हैं तो कुछ लोगों ये ट्रेलर अच्छा नहीं लगा. खैर ये फिल्म कैसी ये तो इसके रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा. चलिए इससे पहले फिल्म एक्टर-एक्ट्रेस की फीस के बारे में जानते हैं...

Vijay Thalapathy: फिल्म 'जना नायकन' थलपति विजय की आखिरी फिल्म है. इस फिल्म के साथ विजय आखिरी बार बड़े पर्दे पर हीरो बने हुए दिखेंगे. खबरों के मुताबिक, थलपति विजय ने 'जना नायकन' के लिए 150 करोड़ रुपये की फीस चार्ज की है.

Bobby Deol: थलपति विजय की आखिरी फिल्म के खुंखार विलेन का किरदार बॉबी देओल निभा रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म के लिए बॉबी देओल ने 10 करोड़ रुपये की फीस ली है.

Pooja Hegde: फिल्म 'जना नायकन' में एक्ट्रेस पूजा हेगड़े थलपति विजय की हीरोइन बनी है. बताया जा रहा है कि इसके लिए पूजा ने 6 करोड़ रुपये की फीस ली है.

Priyamani: 'द फैमिली मैन' जैसी सीरीज में लोगों को अपना दीवाना बनाने वाली प्रियमणि 'जना नायकन' में भी एक अहम भूमिका निभा रही हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने इस फिल्म के लिए 3 करोड़ रुपये की फीस ली है.

Mamitha Baiju: एक्ट्रेस मामिता बैजू 'जना नायकन' में विजय की बेटी बनेगी हैं. बताया जा रहा है कि मामिता बैजू ने इसके लिए 2 करोड़ रुपये की फीस ली है.

Prakash Raj: एक्टर प्रकाश राज फिल्म 'जना नायकन' में एक क्रप्ट राजनेता बने हैं. सुनने में आया है कि उन्होंने इस फिल्म के लिए 5 करोड़ रुपये फीस चार्ज की है.