---विज्ञापन---

पलके नहीं झपकाने देंगी Irrfan Khan की ये 6 मूवीज, चौथी में मिलेगा थ्रिलर-कॉमेडी का डोज

Irrfan Khan 6 Movies: बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर इरफान खान का आज जन्मदिन है. इरफान खान ने साल 1988 में आई फिल्म 'सलाम बॉम्बे!' से अपने करियर की शुरुआत की थी, जिसमें उनका रोल बहुत ही छोटा था. लेकिन समय बदला और साल 2004 में आई फिल्म 'मकबूल' ने इरफान खान को लोगों के बीच फेमस कर दिया. इसके बाद उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया. लेकिन आज हम आपको इरफान खान की 6 ऐसी मूवीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें देखने के बाद आपका भी मुंह खुला रह जाएगा. चलिए एक नजर इस लिस्ट पर डालते हैं...

Life of Pi: साल 2012 में रिलीज हुई ये एडवेंचर-ड्रामा फिल्म एक 16 साल के लड़के और एक बंगाल टाइगर के इर्द-गिर्द घूमती है. इस फिल्म में इरफान खान समेत तब्बू, राफे स्पॉल, गेरार्ड डेपार्डियू और आदिल हुसैन जैसे एक्टर लीड रोल में हैं.

The Killer: साल 2006 में रिलीज हुई इस फिल्म में इरफान खान एक कॉन्ट्रेक्ट किलर होते हैं. जो टैक्सी को ड्राइवर के साथ किराए पर लेता है और उससे सफर करते हुए एक के बाद एक कत्ल करता है.

Madaari: साल 2016 में रिलीज हुई ये सोशल क्राइम थ्रिलर फिल्म में एक सच्ची घटाना पर अधारित है. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर स्लीपर हिट साबित हुई थी.

Blackmail: इरफान खान की ये ब्लैक कॉमेडी थ्रिलर फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई थी. जिसमें इरफान खान अपनी बेवफा पत्नी और उसके बॉयफ्रेंड को ब्लैकमेल करते हैं.

Talvar: साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म 'तलवार' नोएडा में हुए अरुषी तलवार और उसके नौकर हेमराज की मर्डर मिस्ट्री पर आधारित है. इसमें इरफान खान ने एक सीबीआई ऑफिसर का किरदार निभाया था.

D-Day: साल 2013 में रिलीज हुई ये मूवी एक एक्शन थ्रिलर स्पाई जॉनर की फिल्म है. इस फिल्म में इरफान खान ने एक भारतीय जासूस का किरदार निभाया था.

First published on: Jan 07, 2026 03:24 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.