---विज्ञापन---
फिल्म के सेट पर झाड़ू लगाता था ये एक्टर, थी हकलाने की समस्या, लेकिन पहली ही फिल्म से बन गया स्टार

बॉलीवुड में तमाम ऐसे एक्टर और एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने बचपन में कई तरह की समस्याओं और बीमारियों का सामना किया है. वहीं, आज हम एक ऐसे ही एक्टर के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिन्हें स्टैमरिंग यानी कि हकलाने की समस्या थी. जिसके कारण अक्सर लोग उनका मजाक बनाते थे. वहीं, फिल्मी दुनिया में कदम रखने से पहले इस एक्टर ने फिल्म के सेट पर झाड़ू तक लगाई है और लोगों को चाय भी सर्व की है. लेकिन अपनी पहली ही फिल्म से यह एक्टर स्टार बन गया था. तो चलिए जानते हैं इसके बारे में.

दरअसल, हम जिस एक्टर के बारे में बात कर रहे हैं वह आज इंडस्ट्री के टॉप एक्टर्स में से एक है. एक एक्टर अपने हैंडसम लुक, स्टाइल और शानदार एक्टिंग के लिए जाना जाता है. यहां तक कि वह अपनी फिटनेस के लिए भी खूब फेमस है.

ऋतिक को थी हकलाने की समस्या: हम जिसके बारे में बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि ऋतिक रोशन है. ऋतिक आज अपना 52वां बर्थडे मना रहे हैं. एक्टर का जन्म 10 जनवरी 1974 को मुंबई में हुआ था. ऋतिक ने कई बार अपनी स्टैमरिंग यानी कि हकलाने की समस्या के बारे में बात की है. उन्होंने बीबीसी के साथ एक इंटरव्यू में बताया था कि, "मैं बचपन में इतना हकलाता था कि ठीक तरह से बात तक नहीं कर पाता था. मेरा कभी कोई दोस्त या गर्लफ्रेंड नहीं थी. मैं बहुत शर्मिला था और स्कूल से वापस आकर सिर्फ रोता रहता था. उन्होंने ये भी बताया कि जिस दिन ओरल टेस्ट होता था, तो वह अक्सर ही बहाना बनाकर स्कूल नहीं जाते थे. उन्होंने अपनी इस समस्या को ठीक करने के लिए स्पीच थेरेपी ली. कई घंटो तक मेहनत की और नोवल, किताबों को पढ़ा ताकी वह हकलाने की समस्या को ठीक कर सकें. क्योंकि वह हमेशा से ही फिल्मों में आने चाहते थे.

ऋतिक ने किया असिस्टेंट डायरेक्टर का काम: फिल्मों में आने के अपने सपने को पूरा करने के लिए उन्हें कड़ी मेहनत भी करनी पड़ी. एक्टर को सीधे तौर पर फिल्मों में लॉन्च नहीं किया. दरअसल, स्नातक की डिग्री के बाद एक्टर को अमेरिका के एक कॉलेज से स्कॉलरशिप मिली थी, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया था और फिल्मों में जाने की इच्छा जताई थी. हालांकि फिल्मों में लॉन्च से पहले उनसे सेट पर खूब काम करवाया गया. एक्टर के पिता राकेश रोशन के साथ उन्होंने असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया. उन्होंने अपने पिता को किंग अंकल, करण अर्जुन, कोयला जैसी कई फिल्मों में काम किया.

ऋतिक ने फिल्म निर्माण का काम सीखने के दौरान सेट पर लगाई झाड़ू: वहीं, रिपब्लिक वर्ल्ड में छपी एक न्यूज के मुताबिक ऋतिक रोशन ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह सेट पर बहुत काम किया करते थे. उन्होंने कहा था कि सेट पर झाड़ू लगाने, चाय सर्व करने और क्लैप देने जैसे कई छोटे काम उन्होंने किए, ताकि वह फिल्म निर्माण की सभी छोटी चीजों को समझ सकें.

डेब्यू फिल्म से स्टार बन गए थे ऋतिक: ऋतिक रोशन ने ऐसे तो चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर फिल्म 1980 में आई फिल्म आशा में काम किया था और इसके लिए उन्हें 100 रुपये फीस मिली थी. इसके अलावा भगवान दादा, आस पास और आपके दीवाने में भी चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम किया. वहीं, इसके बाद साल 2000 में उन्होंने बतौर लीड एक्टर फिल्म कहो ना प्यार है से अपने करियर की शुरुआत की. इस फिल्म से वह रातों रात स्टार बन गए. मूवी में उनके साथ अमीषा पटेल नजर आईं थी और यह जबरदस्त हिट थी.इस फिल्म ने कुल 92 अवॉर्ड्स अलग अलग कैटेगरी में अपने नाम किए थे. इसके बाद ऋतिक ने अपने करियर में तमाम हिट फिल्में दी.जिसमें से धूम 2, जोधा अकबर, सुपर 30, कृष, कृष 2, वॉर, कोई मिल गया, मिशन कश्मीर, जिंदगी ना मिलेगी दोबारा, जैसी तमाम बेहतरीन फिल्मों में काम किया.

ऋतिक रोशन हैं करोंड़ों की संपत्ति के मालिक: बता दें कि आज ऋतिक रोशन इंडस्ट्री के टॉप एक्टर हैं. वह करोड़ों की संपत्ति के मालिक भी हैं. ऋतिक की कुल नेटवर्थ रिपोर्ट्स के मुताबिक 3100 करोड़ है. साथ ही कई लग्जरी गाड़ियां भी हैं, जिनकी कीमत करोड़ों में है. बता दें कि एक्टर फिल्मों के अलावा क्लोदिंग ब्रांड से भी अच्छी कमाई करते हैं.