Tuesday, 13 January, 2026

---विज्ञापन---

‘वीर जारा’ से लेकर ‘गुड न्यूज’ तक, इन फिल्मों में दिखी ‘लोहड़ी’ के त्योहार की झलक

आज देशभर में 'लोहड़ी' का त्योहार बड़े धूम-धाम से मनाया जा रहा है. विशेष रूप से इसे पंजाब और हरियाणा के इलाकों में मनाया जाता है. इस त्योहार पर लोग अलाव जलाकर उसमें तिल, मूंगफली, रेवड़ी और गज्जक अर्पित कर खुशहाली की कामना करते हैं. चारों ओर खुशियों का माहौल होता है. बॉलीवुड की फिल्मों में भी इस त्यौहार की रौनक दिखाई गई है. कई सुपरहिट फिल्मों में इस त्योहार के शानदार जश्न को पर्दे पर उतारा गया है. चलिए आज कुछ ऐसी ही फिल्मों के बारे में जानते हैं.

माचिस- साल 1996 में आई ये फिल्म पंजाब में आतंकवाद के दौर की कहानी बताती है. फिल्म में चंद्रचूड़ सिंह, तब्बू, ओम पुरी और जिमी शेरगिल लीड रोल में हैं. इसमें लोहड़ी का सीन दिखाया गया है, जहां चंद्रचूड़ सिंह और तब्बू 'चप्पा चप्पा' गाते हुए नजर आते हैं. ये गाना आज भी बेहद पॉपुलर है.

वीर-जारा- शाहरुख खान और प्रिटी जिंटा स्टारर ये फिल्म साल 2004 में आई थी. फिल्म में अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी भी होते हैं. एक सीन में प्रीति जिंटा, शाहरुख खान के साथ उसके पंजाबी गांव पहुंचती है और लोहड़ी का जश्न मनाती है.

दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे- आदित्य चोपड़ा के डायरेक्शन में बनीं ये ब्लॉकबस्टर फिल्म साल 1995 में रिलीज हुई थी. इसमें शाहरुख खान और काजोल लीड रोल में थे. ये फिल्म पंजाबी संस्कृति और परिवार की परंपराओं को दिखाती है. फिल्म के एक सीन में लोहड़ी के त्यौहार का जश्न भी देखने को मिलता है.

यमला पगला दीवाना- कॉमेडी-ड्रामा फिल्म यमला पगला दीवाना साल 2011 में आई थी. इसमें धर्मेंद्र, सनी देओल और बॉबी देओल लीड में हैं. फिल्म में 'चढ़ा दे रंग' गाना लोहड़ी के दौरान फिल्माया गया है, जहां बॉबी देओल का किरदार अपनी प्रेमिका के साथ पंजाबी अंदाज में जश्न मनाता है.

सन ऑफ सरदार- अजय देवगन, सोनाक्षी सिन्हा, संजय दत्त और जूही चावला स्टारर फिल्म सन ऑफ सरदार साल 2012 में आई थी. इस फिल्म का गाना 'तू कमाल दी' लोहड़ी के दौरान गांव में फिल्माया गया है, जहां सब मस्ती में नाचते दिखते हैं.

गुड न्यूज- साल 2019 में आई फिल्म गुड न्यूज एक जबरदस्त कॉमेडी-फिल्म थी, अक्षय कुमार, करीना कपूर, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी लीड रोल में हैं. फिल्म का पॉपुलर सॉन्ग 'लाल घाघरा' लोहड़ी मनाते हुए फिल्माया गया है.

First published on: Jan 13, 2026 02:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.