Thursday, 1 January, 2026

---विज्ञापन---

‘पंचायत 5’ से ‘हीरामंडी 2’ तक, 2026 में ओटीटी पर आएंगी ये शानदार वेब सीरीज, 1 की रिलीज डेट भी हो गई फिक्स

2026 Web Series: आजकल ओटीटी का जमाना है. यहां मौजूद सीरीज और फिल्में दर्शक को बेहद पसंद आते हैं. साल 2026 ओटीटी के लिए बहुत खास होने वाला है. यहां एक से बढ़कर एक नई वेब सीरीज दस्तक देने वाली हैं. यहां कुछ ओटीटी सीरीज अपने सीक्वल के साथ फिर लौटने वाली हैं. वहीं कुछ नई सीरीज भी अपना जलवा दिखाएंगी. चलिए इनकी पूरी लिस्ट देखते हैं.

हीरामंडी 2- संजय लीला भंसाली के डायरेक्शन में बनीं वेब सीरीज 'हीरामंडी' ने दर्शकों को खूब आकर्षित किया है. नेटफ्लिक्स पर आई सीरीज को दर्शकों ने खूब सराहा. वहीं अब खबर है कि साल 2026 में इस सीरीज का दूसरा पार्ट, हीरामंडी-2, रिलीज हो सकता है. बता दें हीरामंडी-2 की अनाउंसमेंट हो चुकी है, लेकिन अभी तक इसकी रिलीज डेट को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.

पंचायत सीजन 5- प्राइम की पॉपुलर वेब सीरीज ‘पंचायत’ ने पूरे देशभर में नाम कमाया है. सीरीज का हर एक किरदार दर्शकों के दिल में बस गया है. जल्द इस सीरीज का पांचवा सीजन रिलीज होगा. इसका पहला सीजन साल 2020 में रिलीज हुआ था.

गुल्लक सीजन 5- सोनी लिव की सुपरहिट वेब सीरीज ‘गुल्लक’ के अबतक 4 सीजन आ चुके हैं. इसका पहला सीजन साल 2009 में आया है. बताया जा रहा है कि जल्द ही 'गुल्लक' का पांचवा सीजन रिलीज हो सकता है. इसकी कहानी ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. ऐसे में नए सीजन को लेकर दर्शक काफी ज्यादा उत्साहित हैं. सीरीज में मध्यवर्गीय परिवार की रोजमर्रा की जिंदगी में होने वाली परेशानियों से लेकर छोटी-छोटी खुशियों को दिखाया गया है.

तस्करी: द स्मगलर्स वेब- इमरान हाशमी की वेब सीरीज 'तस्करी: द स्मगलर्स वेब' अब रिलीज होने को तैयार है. सीरीज में इमरान हाशमी कस्टम ऑफिसर के रोल में नजर आ रहे हैं. सीरीज की रिलीज डेट भी सामने आ गई है. इसे आप 14 जनवरी 2026 से नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

ऑपरेशन सफेद सागर- पुरानी वेब सीरीज के सीक्वल के साथ ही 2026 में कई शानदार नई सीरीज भी दस्तक देने वाली हैं. वेब सीरीज 'ऑपरेशन सफेद सागर' भी साल 2026 में ओटीटी पर दस्तक देगी. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकेंगे. सीरीज की कहानी साल 1999 की कारगिल वॉर से जोड़ा गया है. ये एक जबरदस्त वॉर-एक्शन सीरीज होने वाली हैं.

दलदल- बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर साल 2026 में अपनी नई सीरीज 'दलदल' से ओटीटी पर तहलका मचने को तैयार हैं. इस सीरीज में भूमि डीसीपी की भूमिका में दिखेंगी, जो एक मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने का काम करती हैं. भूमि का ये नाय अवतार देखना काफी दिलचस्प होगा.

ओ साथी रे इम्तियाज अली की वेब सीरीज 'ओ साथी रे' इसी साल 2026 में ओटीटी पर रिलीज होनी हैं. इसमें अदिति राव हैदरी, अविनाश तिवारी और अर्जुन रामपाल जैसे स्टार्स नजर आने वाले हैं. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकेंगे.

First published on: Jan 01, 2026 05:39 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.