---विज्ञापन---
‘मिर्जापुर 4’ से लेकर ‘पंचायत 5’ तक, 2026 में OTT पर नए सीजन के साथ आ रहीं ये 7 वेब सीरीज

Web Series coming with new seasons on OTT in 2026: आजकल ओटीटी का जमाना है. दर्शक जमकर यहां मौजूद वेब सीरीज एन्जॉय करते हैं. ओटीटी पर ऐसी कई वेब सीरीज हैं, जिनके अगले सीजन का इंतजार हर कोई कर रहा है. बता साल 2026 में कई शानदार वेब सीरीज अपने नए सीजन के साथ तहलका मचाने को तैयार हैं. लिस्ट में मिर्जापुर और पंचायत जैसी ब्लॉकबस्टर वेब सीरीज के नए सीजन भी शामिल हैं. आइए आज यहां 2026 में OTT पर नए सीजन के साथ आ रहीं 7 वेब सीरीज के बारे में जानते हैं.

मिर्जापुर 4- लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर पंकज त्रिपाठी, अली फजल, रसिका दुग्गल और श्वेता त्रिपाठी स्टारर वेब सीरीज मिर्जापुर है. इस सीरीज ने दर्शको को खूब एंटरटेन किया है. ऐसे में ओटीटी पर इसके नए सीजन दर्शक काफी ज्यादा उत्साहित हैं. बता दें इस सीरीज का चौथा सीजन जल्द ही 2026 में अमेजन प्राइम वीडियो पर देखने को मिलेगा.

गुल्लक 5- कॉमेडी और फैमली ड्रामा से भरपूर वाली वेब सीरीज ‘गुल्लक’ 4 सीजन से दर्शकों को खूब हंसाया और प्यार दिया है. ऐसे में दर्शक अब इस सीरीज के पांचवे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो गुल्लक की आगे की कहानी आप 2026 में सोनी लिव पर देख सकेंगे.

फोर मोर शॉट्स प्लीज 4- प्राइम वीडियो की वेब सीरीज ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज’ भी खूब सुर्खियों में रही है. इस सीरीज का चौथा और आखिरी सीजन 19 दिसंबर 2025 को रिलीज हुआ है. इसे आप घर बैठे आराम से एन्जॉय कर सकते हैं. सीरीज में सयानी गुप्ता, कीर्ति कुल्हारी, बानी जे और मानवी गगरू लीड रोल में हैं.

कोहरा 2- बरुन सोबती की वेब सीरीज कोहरा भी दर्शकों को पसंद आई थी. अब 2026 में इसका सीजन 2 आ रहा है. ये नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. नए सीजन में एक्ट्रेस मोना सिंह भी नजर आने वाली हैं.

द फैमिली मैन 4- मनोज बाजपेयी स्टारर वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ को दर्शकों ने खूब सराहा है. अबतक इस सीरीज के 3 सीजन आ चुके हैं. वहीं इसका चौथा सीजन 4 2026 के अंत तक रिलीज हो सकता है. इसे आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

पंचायत 5- प्राइम वीडियो की सबसे मशहूर वेब सीरीज पंचायत के अगले सीजन का इंतजार हर कोई कर रहा है. इस वेब सीरीज के हर एक सीजन ने दर्शकों का दिल जीता है. ऐसे में अब फैंस अब इसके पांचवे सीजन को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित हैं. सीरीज में जीतेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैसल मलिक, चंदन रॉय, सांविका लीड रोल में हैं.

फर्जी 2- शाहिद कपूर और विजय सेतुपति स्टारर वेब सीरीज फर्जी को शानदार रिस्पॉन मिला था. फैंस अब इसके दूसरे सीजन का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं. इस सीरीज के आगे की कहानी भी 2026 में आनी है. इसे आप जियो हॉटस्टार पर देख सकेंगे.