---विज्ञापन---
चिरंजीवी से लेकर नयनतारा तक, फिल्म Mana Shankara Vara Prasad Garu के लिए किसने कितनी फीस ली?

Mana Shankara Vara Prasad Garu Cast Fees: साउथ स्टार चिरंजीवी इन दिनों अपनी नई फिल्म मन शंकर वर प्रसाद गारू को लेकर सुर्खियों में हैं. उनकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई करते नजर आ रही है. फिल्म की रिलीज को 7 दिन हो गए हैं और ये जबरदस्त कमाई कर रही हैं. रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म ने वर्ल्डवाइ़ड बॉक्स ऑफिस पर 261 करोड़ कमा लिए है. ऐसे में आइए जानते हैं फिल्म के स्टार्स को उनके किरदार के लिए कितनी फीस मिली है.

चिरंजीवी- सबसे पहले बात करें मेगास्टार चिरंजीवी की, तो आज भी दर्शक उन्हें उतना ही पसंद करते हैं जितना सालों पहले. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म शानदार प्रदर्शन कर रही है. मन शंकर वर प्रसाद गारू में वो लीड हीरो के रोल में हैं, जिसके लिए उन्हें करीब 65 करोड़ मिले हैं.

नयनतारा- लेडी सुपरस्टार नयनतारा भी इस फिल्म में शानदार किरदार निभा रही हैं. इसमें वो लीड एक्ट्रेस हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो इस मूवी के लिए उन्हें 6 करोड़ रुपये की फीस मिली है.

वेंकटेश- साउथ सुपरस्टार वेंकटेश इस फिल्म में कैमियो रोल में नजर आ रहे हैं. खबरों की मानें तो फिल्म में उनका स्क्रीनटाइम 20 मिनट का है. रिपोर्ट्स की मानें तो वेंकटेश को फिल्म में अपने कैमियो रोल के लिए 9 करोड़ रुपये फीस मिली है.

अनिल रविपुडी- इस फिल्म को अनिल रविपुडी ने डायरेक्ट किया है. इसके लिए उन्हें करीब 25 करोड़ रुपये की फीस मिली है. बता दें कि अनिल इस फिल्म के डायरेक्टर होने के साथ ही लेखक भी हैं.

12 जनवरी 2026 को रिलीज हुई फिल्म मन शंकर वर प्रसाद गारू पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है. ओपनिंग डे पर फिल्म ने 32.25 करोड़ की कमाई से शानदार शुरुआत की थी. लगातार तेजी से आगे बढ़ती इस फिल्म को अब 7 दिन बीत चले हैं. 7वें दिन इसका कलेक्शन का 17.50 करोड़ रहा. फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अबतक नेट 157.45 करोड़ रुपये कमा लिए हैं.