---विज्ञापन---
जब बिना स्क्रिप्ट के किसिंग सीन दे बैठे Emraan Hashmi, Zoya Afroz ने सुनाया मजेदार किस्सा

Emraan Hashmi unscripted kissing Scene Netflix Trending Series: बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी इन दिनों अपनी हाल ही में रिलीज हुई अपनी सीरीज 'Taskaree: The Smuggler's Web' के लिए सुर्खियां बटोर रहे हैं. इस सीरीज में उन्होंने कस्टम ऑफिसर का किरदार निभाया है. नेटफ्लिक्स पर ये सीरीज अभी ट्रेंड कर रही है, लोगों को इमरान की ये सीरीज काफी पसंद आ रही है. इस बीच सीरीज की एक्ट्रेस जोया अफरोज ने इसके एक किसिंग सीन को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है.

'Taskaree: The Smuggler's Web' में एक्ट्रेस जोया अफरोज ने जासूस प्रिया खुबचंदानी का किरदार निभाया था. सीरीज में जोया और इमरान की जोड़ी और केमिस्ट्री को लोगों ने काफी पसंद किया है.

बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में जोया ने नेटफ्लिक्स की इस वेब सीरीज के एक किसिंग सीन पर बड़ा खुलासा किया है. जोया ने बताया कि इस सीरीज के एक सीन में इमरान हाशमी ने बिना स्क्रिप्ट के किसिंग सीन दे दिया था.

इंटरव्यू में जोया से किसिंग के बारे में पूछा गया तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा, 'स्किप्ट में Kiss कभी लिखा ही नहीं गया था. उस सीन में कमजोरी से इंटीमेसी आनी थी, न कि फिजिकल होने से.'

इसके बाद जोया ने इमरान हाशमी के साथ काम करने के अपने एक्सपीरियंस पर भी बात की. जोया ने कहा, इमरान के साथ काम करना बहुत ही शानदार अनुभव रहा.

जोया ने इमरान हाशमी की तारीफ करते हुए कहा, इमरान अपनी परफॉर्मेंस में एक खास तरह का कंफर्ट और इंटेलिजेंस लाते हैं, जो हर एक सीन में देखने को मिलता है. उनकी जिस बात ने मुझे सरप्राइज किया, वो ये थी कि वो चुपचाप चीजों को ऑब्जर्व करते हैं.

जोया यहीं नहीं रुकी, उन्होंने आगे इमरान की तारीफ में कहा, 'इमरान बहुत ही ध्यान से दूसरों की बातें सुनते हैं और उसी समय उस पर रिएक्ट भी करते हैं. इसके अलावा, वे चीजों को बहुत ही रियल रखते हैं.'