---विज्ञापन---

Diljit Dosanjh Birthday: कभी गुरुद्वारे में गाए गाने,आज हैं करोड़ों की संपत्ति के मालिक, जानें नेटवर्थ

दिलजीत दोसांझ आज एक बड़ा नाम बन चुके हैं. वह न सिर्फ पंजाब इंडस्ट्री में बल्कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में भी काफी पॉपुलर हैं. वहीं, आज एक्टर अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं. एक्टर का जन्म 6 जनवरी 1984 को जालंधर में हुआ था. तो चलिए आज दिलजीत के बर्थडे पर जानते है उनके करियर और संपत्ति के बारे में.

दिलजीत का असली नाम दलजीत सिंह है. हालांकि उन्हें साल 2003 में अपने करियर के शुरुआती दिनों में प्रोड्यूसर राजिंदर सिंह ने उन्हें नाम दिलजीत लिखने का सुझाव दिया और इसके बाद उन्होंने इसी नाम से अपनी पहचान बनाई. बता दें कि दिलजीत अपने स्कूल के दिनों में स्थानीय गुरुद्वारों में सिख धार्मिक कीर्तन गाया करते थे. इसके बाद सिर्फ 18 साल की उम्र में दिलजीत ने 2003 में टी-सीरीज के लिए फाइनटोन कैसेट्स के साथ अपना पहला एल्बम इश्क दा उड़ा अदा रिलीज किया और दिल एल्बम भी उसी साल रिलीज किया था. हालांकि उन्हें पॉपुलैरिटी तीसरे एल्बम स्माइल से मिली थी.

इसके बाद दिलजीत ने पटियाला पैग, लवर, और प्रॉपर पटोला जैसे कई हिट सॉन्ग दिए. वहीं, गानों के आलावा दिलजीत ने पंजाब फिल्म इंडस्ट्री और हिंदी सिनेमा भी अपना नाम बनाया. साल 2011 में द लायन ऑफ पंजाब से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की. मूवी ऐसे तो फ्लॉप रही, लेकिन इसका गाना लक 28 कुड़ी दा जबरदस्त हिट रहा. इसके बाद साल 2012 में वह फिल्म जट एंड जुलियट में नजर आए और यह हिट रही. इस फिल्म के अलावा दिलजीत ने बॉलीवुड में तमाम गाने भी गाए. उन्होंने फिल्म उड़ता पंजाब से बॉलीवुड में डेब्यू किया और यह जबरदस्त हिट रही. इसके बाद फिल्लौरी, गुड न्यूज, अमर सिंह चमकीला जैसी फिल्मों में नजर आए. जिसमें से ज्यादातर मूवीज उनकी हिट रही.

वहीं, एक्टर की नेटवर्थ को लेकर बात करें तो वह एक लैविश लाइफस्टाइल जीते हैं. एक्टर एक प्राइवेट जेट के मालिक हैं और कैलिफोर्निया में भी उनका एक आलीशान घर है. वह रिपोर्ट्स के मुताबिक 172 करोड़ संपत्ति के मालिक हैं. इसके अलावा उनके पास कई लग्जरी गाड़ियां जैसे पोर्श और रोल्स रॉयस भी है.

दिलजीत के काम को लेकर बात करें तो वह जल्द ही सनी देओल के साथ फिल्म बॉर्डर 2 में नजर आएंगे. इस मूवी में वरुण धवन और अहान शेट्टी भी दिखाई देंगे. फिल्म 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

First published on: Jan 06, 2026 02:08 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.