Thursday, 20 November, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Dhurandhar में रणवीर सिंह ने ली सबसे मोटी फीस, संजय दत्त-अक्षय खन्ना का जलवा, हीरोइन के हाथ आए इतने

Dhurandhar Cast Fees: हाल ही में रणवीर सिंह स्टारर फिल्म 'धुरंधर' का धांसू ट्रेलर रिलीज हुआ है. 5 दिसंबर 2025 को ये फिल्म फिल्म देशभर में रिलीज होने जा रही है. फिल्म का टोटल बजट 280 करोड़ रुपये बताए जा रहा है. आइए इस फिल्म में शामिल लीड स्टार्स की फीस के बारे में जानते हैं.

रणवीर सिंह- रणवीर सिंह ‘धुरंधर’ में लीड हीरो का किरदार निभा रहे हैं. एक्शन और थ्रिल से भरपूर इस फिल्म में वो आतंकवादियों का खात्मा करते दिखने वाले हैं. रिपोर्ट्स की माने तो इस फिल्म के लिए रणवीर सिंह को 30-50 करोड़ रुपये की मोटी फीस मिल रही है.

अक्षय खन्‍ना- ‘धुरंधर’ के ट्रेलर में अक्षय खन्‍ना एक अलग ही अवतार में दिखे हैं. फिल्म में वो लीड विलेन के रूप में रणवीर सिंह की नींद हराम करने वाले हैं. फिल्म के लिए अक्षय खन्ना को मेकर्स ने 2.50-3.00 करोड़ रुपये की फीस दी है.

अर्जुन रामपाल- अब बात करें अर्जुन रामपाल की तो वो इस फिल्म में एक खूंखार आतंकवादी का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म के लिए अर्जुन को 1 करोड़ रुपये की फीस मिली है.

संजय दत्त- बॉलीवुड स्टार संजय दत्त इस फिल्म में लीड विलेन का किरदार निभा रहे हैं. रिपोर्ट्स की माने तो इस फिल्म के लिए उन्होंने 8-10 करोड़ रुपये फीस चार्ज की है.

आर माधवन- रणवीर सिंह के साथ ही आर माधवन भी इस फिल्म में हीरो का किरदार निभा रहे हैं. रिपोर्ट्स की माने तो उन्हें इस फिल्म के लिए 9 करोड़ रुपये मिले हैं.

सारा अर्जुन- सारा इस फिल्म की एकमात्र हीरोइन हैं. फिल्म में वो रणवीर सिंह संग रोमांस करते नजर आने वाली हैं. रिपोर्ट्स की मने तो उन्हें इस फिल्म के लिए 1 करोड़ की फीस मिली है.

First published on: Nov 19, 2025 07:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.