---विज्ञापन---
1200 करोड़ी हुई Dhurandhar, लिस्ट में ये ब्लॉकबस्टर फिल्में भी शामिल

5 दिसंबर 2025 से बॉक्स ऑफिस पर छाई रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' वर्ल्डवाइड अब 1200 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है. आदित्य धर के निर्देशन में बनी स्पाई-थ्रिलर 'धुरंधर' को रिलीज हुए अब महीना बीत रहा है. लेकिन फिल्म की रफ्तार धीमी होने का नाम ही नहीं ले रही है. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म ने 29 दिन में भारत में में 794.20 करोड़ रुपये का नेट और 937.66 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया. ओवरसीज से हुई ग्रॉस कमाई लगभग 265.38 करोड़ रुपये पहुंच गई है. इसी के साथ फिल्म ने 1200 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लिया है. इस क्लब में कुछ गिनी-चुनी इंडियन फिल्में ही शामिल हैं. चलिए ये पूरी लिस्ट देखते हैं.

Dangal- इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर आमिर खान स्टारर फिल्म दंगल है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई करते हुए वर्ल्डवाइड 1968.03 करोड़ रुपये कमाए हैं. 23 दिसंबर 2016 को रिलीज हुई ‘दंगल’ एक स्पोर्ट ड्रामा फिल्म है. फिल्म को नितेश तिवारी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म ने भारत में नेट 387.38 करोड़ और ग्रॉस 538.03 करोड़ रुपये कमाए थे. वहीं इसकी ओवरसीज ग्रॉस कमाई 1430 करोड़ रुपये हुई थी.

Baahubali 2: The Conclusion- एस.एस. राजामौली के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म आज भी दर्शकों को बेहद पसंद आती हैं. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला दिया था. वर्ल्डवाइड इसने 1788.06 करोड़ रुपये कमाए. एक्शन और ड्रामा से भरपूर इस फिल्म में प्रभास और राणा दग्गुबती लीड रोल है. ये फिल्म 2017 में रिलीज हुई थी.

Pushpa 2: The Rule- साल 2024 की ब्लॉकबस्टर ‘पुष्पा 2’ भी इस लिस्ट में शामिल है. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1742.1 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इसमें अल्लू अर्जुन लीड हीरो के तौर पर शामिल हैं. फिल्म ने भारत में नेट 1234.1 करोड़ रुपये और ग्रॉस कलेक्शन 1471. 1 करोड़ रुपये कमाए थे.

RRR- एक्शन और एडवेंचर से भरपूर फिल्म RRR में राम चरण और जूनियर एनटीआर लीड रोल में हैं. एस. एस. राजामौली के डायरेक्शन में तैयार इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1230 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.

KGF Chapter 2- ये एक जबरदस्त एक्शन ड्रामा फिल्म है. साल 2022 में रिलीज हुई इस फिल्म ने भारत में नेट 859.7 करोड़ और ग्रॉस 1000.85 करोड़ रुपये कमाए. वहीं ओवरसीज से फिल्म ने ग्रॉस 214.15 करोड़ रुपये कमाए. फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1215 करोड़ रुपये रहा.