---विज्ञापन---

Deepika Padukone की 5 बेस्ट फिल्में, जिन्हें देखकर आ जाएगा मजा, OTT पर हैं मौजूद

Deepika Padukone Movies: बॉलीवुड की हसीन अदाकारा दीपिका पादुकोण 5 जनवरी 2026 को 40 साल की हो गईं. दीपिका ने सालों से दर्शकों के दिल में अपनी जगह बनाई है. आइए आज उनकी 5 बेहतरीन फिल्मों के बारे में जानते हैं. इन फिल्मों में उनका किरदार देखकर आप उनके दीवाने हो जाएंगे. चलिए फिल्मों की लिस्ट देखते हैं.

ये जवानी है दीवानी- साल 2013 में आई फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ काफी कुछ सिखाती है. फिल्म में दीपिका का नैना तलवार का किरदार आज भी आइकॉनिक है. आज भी दर्शक नैना की बातों में खोए से लगते हैं. इस फिल्म में दीपिका और रणबीर कपूर की जोड़ी खूब पसंद की गई थी. फिल्म के गाने आज भी बेहद पसंद किए जाते हैं. दीपिका की ये फिल्म आपको Prime Video और Netflix पर मिल जाएगी.

चेन्नई एक्सप्रेस- कॉमेडी और एक्शन से भरपूर इस फिल्म में आप दीपिका की मस्ती देखकर उनपर दिल हार बैठेंगे. इस फिल्म से उनका किरदार आज भी दर्शकों को बेहद पसंद आता है. इसमें वो शाहरुख खान संग नजर आई थीं. इस फिल्म को भी दर्शकों ने खूब पसंद किए. इसे आप घर बैठे Netflix पर एन्जॉय कर सकते हैं.

पीकू- इस फिल्म से दीपिका का किरदार आपको बेहद मोटिवेट करेगा और यही कारण रहा कि ये फिल्म दर्शकों को बेहद पसंद आई. साल 2015 में आई फिल्म ‘पीकू’ में दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और दिवंगत एक्टर इरफान खान लीड रोल में है. फिल्म की कहानी पीकू बनर्जी (दीपिका पादुकोण) एक 30 वर्षीय बंगाली वास्तुकार के इर्द-गिर्द घूमती है, जो दिल्ली के चित्तरंजन पार्क में अपने 70 वर्षीय विधवा पिता भास्कर बनर्जी (अमिताभ बच्चन) के साथ रहती हैं. बीमारी के प्रति अत्यधिक संशय से ग्रस्त भास्कर को कब्ज की पुरानी समस्या है और वे हर समस्या की जड़ अपने मल त्याग में ही ढूंढते हैं. दीपिका की इस फिल्म को आपको एक बार जरूर देख लेना चाहिए. आप इसे Apple TV और YouTube पर देख सकते हैं.

पद्मावत- साल 2018 में आई फिल्म ‘पद्मावत’ में दीपिका पादुकोण ने रानी पद्मावती का किरदार निभाया था. इस फिल्म में उनका शानदार लुक देखकर आप उनके दीवाने हो जाएंगे. रानी पद्मावती के रूप में दीपिका ने हर दर्शक को अपनी ओर आकर्षित किया था. उनकी स्क्रीन प्रेजेंस ने ही इस फिल्म को सुपरहिट बनाया था. फिल्म दीपिका के साथ रणवीर सिंह और शाहिद कपूर भी शामिल हैं. इसे आप Apple TV और YouTube पर देख सकते हैं.

गहराइयां- Prime Video पर मौजूद इस फिल्म में दीपिका पादुकोण ने बेहद इमोशनल परफॉर्मेंस दी है. इसमें उनका किरदार देखते ही बनता है. फिल्म से उनकी और सिद्धांत चतुर्वेदी की केमिस्ट्री भी खूब सुर्खियों में थी.

First published on: Jan 05, 2026 10:16 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.