Wednesday, 24 December, 2025

---विज्ञापन---

Vrusshabha से लेकर Sirai तक, 25 दिसंबर को रिलीज होंगी साउथ की ये 9 धांसू फिल्में, देखें लिस्ट

Christmas South Indian Films Release: साल 2025 का आखिरी त्योहार क्रिसमस अब बस कुछ ही घंटों में शुरू होने वाला है. इसके साथ ही साल 2025 का आखिरी हफ्ता भी शुरू हो गया. क्रिसमस के इस खास मौके पर कई फिल्में सिनेमघरों में दस्तक देने वाली हैं. अकेले साउथ की ही 9 बड़ी फिल्में 25 दिसंबर को थिएटर में रिलीज होने वाली हैं. इसमें मोहनलाल की 'वृषभ' और विक्रम प्रभु की 'सिराई' शामिल हैं. चलिए एक नजर इस लिस्ट पर डालते हैं...

Vrusshabha: मलयालम सिनेमा के मेगास्टार मोहन लाल की 'वृषभ' लंबे इंतजार के बाद आखिरकार 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में तेलुगु और मलयालम भाषा में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में एक पावरफुल और अमीर बिजनेसमैन की कहानी दिखाई जाएगी, जिसका बेटा ही उसका रक्षक है.

Retta Thala: एक्टर अरुण विजय की ये एक्शन एडवेचर तमिल फिल्म भी क्रिसमस के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में दो ऐसे व्यक्तियों की कहानी दिखाई जाएगी, जिनका बैकग्राउंड एक-दूसरे से बिल्कुल अलग है.

45 (Kannada): उपेंद्र राव और शिव राजकुमार की ये एक्शन फिल्म भी 25 दिसंबर को रिलीज हो रही है. यह फिल्म एक ऐसे व्यक्ति के बारे में है जो अपनी जिंदगी में कई तरह की परेशानियों का सामना कर रहा है. ये बताएगी कि किसी इंसान पर एक साइकोलॉजिस्ट का क्या असर पड़ता है.

Champion: एक्टर रोशन मेका की ये तेलुगु स्टोर्ट्स ड्रामा फिल्म क्रिसमस पर धूम मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार है. फिल्म की कहानी आजादी से पहले के भारत में खेल से क्रांति की मशाल जलाने वाले एक फुटबॉलर के बारे में है.

Esha: थ्रिगुन, हेबा पटेल, अखिल राज, सिरी हनुमान्द और पृथ्वीराज की ये तेलुगु हॉरर फिल्म भी 25 दिसंबर को रिलीज हो रही है. इसमें 4 बचपन के दोस्तों की कहानी दिखाई गई है, जो एक रहस्यमयी पुराने घर में चले जाते हैं.

Shambhala: एक्टर आदी साई कुमार की ये तेलुगु सुपरनेचुरल फिल्म की कहानी एक अंधविश्वासी गांव में एक रहस्यमय उल्कापिंड के गिरने पर आधारित है. फिल्म का बैकग्राउंड 1980 के दशक पर बेस्ड है.

Sarvam Maya: तेलुगु स्टार निविन पॉली, आजु वर्गीस और जनार्दनम स्टारर ये हॉरर कॉमेडी फिल्म भी 25 दिसंबर को रिलीज हो रही है. फिल्म में हिंदू पुजारी परिवार के एक लड़के की कहानी दिखाई गई है.

Mark: किच्चा सुदीप स्टारर कन्नड़ एक्शन-थ्रिलर फिल्म भी क्रिसमस पर धूम मचाने वाली है. इस फिल्म में एक सस्पेंड पुलिस ऑफिसर की कहानी दिखाई गई है.

Sirai: विक्रम प्रभु की ये तमिल क्राइम थ्रिलर फिल्म भी 25 को थिएटर में रिलीज होगी. फिल्म की कहानी साल 2003 की एक सच्ची घटना पर आधारित है, जो एक पुलिस ऑफिसर के इर्द-गिर्द घूमती है.

First published on: Dec 24, 2025 10:35 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.