---विज्ञापन---

Border का गाना ‘संदेशे आते हैं’ आज भी दर्शकों के दिलों पर करता है राज, जानें कैसे तैयार हुआ था ये सॉन्ग

Sandese Aate Hain: साल 1997 में रिलीज हुई फिल्म बॉर्डर, जेपी दत्ता के डायरेक्शन में बनी है. फिल्म में सनी देओल लीड रोल में नजर आए थे. इसके अलावा अक्षय खन्ना, सुनील शेट्टी और जैकी श्रॉफ जैसे तमाम बेहतरीन कलाकार फिल्म में नजर आए थे. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही थी और लोगों ने इसे खूब पसंद किया था. यह फिल्म एक 1971 में भारत पाकिस्तान के बीच लोंगेवाला की ऐतिहासिक लड़ाई पर आधारित है. वहीं, इस मूवी के सभी गाने हिट रहे, लेकिन एक गाना ऐसा है जो आज भी हर फौजी और देशवासी को खूब पसंद है. संदेशे आते हैं इस फिल्म का मोस्ट पॉपुलर गाना है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह गाना कैसे तैयार हुआ था. चलिए जानते हैं.

'संदेशे से आते हैं' गाना सुनकर अक्सर ही लोगों की आंखें नम हो जाती हैं. इस गाने को लीजेंडरी राइटर जावेद अख्तर ने लिखा था और इसे अनु मलिक ने कंपोज किया था. हालांकि उनके लिए इस गाने को कंपोज करना बेहद मुश्किल था. क्योंकि सभी जानते हैं अनु मलिक पार्टी सॉन्ग और रोमांटिक सॉन्ग सबसे ज्यादा कंपोज किया करते हैं. इसके अलावा वह उस दौरान एक मुश्किल दौर से भी गुजर रहे थे.

उन्होंने 'संदेशे से आते हैं' को कैसे तैयार किया था, इसके बारे में वह कई बार बता चुके हैं. जैसे कि बॉर्डर में रोमांटिक और मजेदार सॉन्ग का कोई काम नहीं था. इस मूवी के लिए जोशीले और इमोशनल सॉन्ग चाहिए थे और जेपी दत्ता ने अपने इस सबसे अहम गाने के लिए अनु मलिक को चुना था. क्योंकि वह जानते थे कि इस गाने को बेस्ट सिर्फ अनु मलिक की बना सकते हैं, जो लोगों की आंखों में आंसू ला दे.

इस गाने को बनाने में जेपी दत्ता ने अनु मलिक का पूरा साथ दिया. जब अनु को गाना बनाने में मुश्किल हो रही थी, तो जेपी दत्ता ने उन्हें बॉर्डर पर तैनात जवानों की कुछ ऐसी तस्वीरें दिखाई जिन्हें देखकर वे रोने लगे थे. इसके बाद अनु ने गाने को बनाने की कोशिश की. हालांकि जिस तरह से वो गाना तैयार हुआ पहली बार में जेपी दत्ता और जावेद को पसंद नहीं आया. इससे अनु मलिक काफी परेशान हो गए और उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि वो गाने को परफेक्ट कैसे करें. लेकिन फिर से जेपी दत्ता ने अनु को जवानों की तस्वीरें दिखाई, जिसमें फौजी बर्फीली पहाड़ियों में दिन रात बॉर्डर पर सुरक्षा में तैनात है. इससे अनु बहुत इमोशनल हो गए और फिर उन्होंने उस गाने को बहुत बेहतर ढंग से कंपोज किया.

संदेशे आते हैं गाना 10 से 11 मिनट का बनकर तैयार हुआ था. जिसे बाद में 7.50 मिनट तक करके छोटा किया गया था. हालांकि बाद में फिर जावेद ने एक और लाइन जोड़ी, जो थी ऐ गुजरने वाली हवा बता. इसके बाद यह गाना 8 मिनट तक पहुंचा. इस गाने को सोनू निगम और कुमार राठोड ने अपनी आवाज दी और यह सुपरहिट रहा. लोग आज भी इस गाने को सुनकर इमोशनल हो जाते हैं.

वहीं, अब बॉर्डर 2 सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है. यह फिल्म 23 जनवरी 2026 को रिलीज होगी. फिल्म का गाना घर कब आओगे शुक्रवार को रिलीज किया गया है और रिलीज के बाद से ही यह ट्रेंड हो रहा है. इस गाने को भी सोनू निगम और कुमार राठोड ने साथ मिलकर गाया है. बॉर्डर 2 में सनी देओल के अलावा, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी नजर आने वाले हैं.

First published on: Jan 03, 2026 12:44 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.