---विज्ञापन---
Dhurandhar: 3 विलेन, 2 हीरो, ट्रेलर में सिर्फ दो सेकंड के लिए आई हीरोइन, पूरी कास्ट देख हिल जाएगा दिमाग

Dhurandhar: एक्शन और थ्रिल से भरपूर फिल्म ‘धुरंधर’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म में एक से बढ़कर एक एक्शन सीन्स और किरदार नजर आने वाले हैं. रणवीर सिंह के साथ ही कई स्टार्स इस फिल्म से तहलका मचाने को तैयार हैं. लीड रोल में एक हीरोइन भी नजर आ रही है. आइए फिल्म की इस पूरी कास्ट के बारे में जानते हैं.

सबसे पहले ‘धुरंधर’ की हीरोइन की बात करें तो उनका नाम है सारा अर्जुन. हाल ही में जारी हुए ट्रेलर में सारा सिर्फ 2 सेकंड के लिए नजर आती हैं. मात्र 20 साल की सारा दिग्गज एक्टर राज अर्जुन की बेटी हैं. रणवीर सिंह की धुरंधर में वो लीड हीरोइन का किरदार निभा रही हैं. ट्रेलर में वो रणवीर सिंह से रोमांस करते नजर आ रही हैं.

अर्जुन रामपाल: अब विलेन्स की बात करने तो ‘धुरंधर’ के ट्रेलर में 3 बेहद ही खूंखार विलेन दिखाई दे रहे हैं. स्क्रीन खुलते ही ‘अर्जुन रामपालल’ का खूंखार अवतार आपको झकझोरकर रख देगा. फिल्म में वे ISI के मेजर इकबाल के किरदार में नज़र आएंगे।

अक्षय खन्ना: पिछले कई सालों से अक्षय खन्ना अपने किरदारों से दर्शकों का दिल जीत रहे हैं. इस फिल्म में भी सबको टक्कर देते नजर आ रहे हैं. फिल्म में वो विलेन के किरदार में हैं. अर्जुन रामपाल की तरह अक्षय भी इस फिल्म में आतंकवादी रहमान डकैत का किरदार निभा रहे हैं.

संजय दत्त: तीन विलेन्स में से एक संजय दत्त का लुक भी काफी दमदार है. ट्रेलर में वो भी काफी भयानक अवतार में नजर आ रहे हैं. फिल्म में संजय दत्त एसपी चौधरी असलम के किदार में दिखाई देंगे.

रणवीर सिंह: फिल्म के लीड हीरो रणवीर सिंह ट्रेलर में एक मिशन पर गए खुफिया के रूप में नजर आ रहे हैं. उनके किरदार का नाम धुरंधर ही बताया गया. बता दें कि ये फिल्म 5 दिसंबर 2025 को रिलीज होनी है, जिसके बाद सबके किरदार से पर्दा उठ जाएगा. ट्रेलर लॉन्च के बाद फिल्म के प्रति लोगों का उत्साह और भी बढ़ गया है.

आर. माधवन: दिग्गज एक्टर आर. माधवन का लुक NSA अजीत डोभाल से जोड़कर देखा जा रहा है. ट्रेलर में वो एक खुफिया अवतार में नजर आ रहे हैं. फिल्म में उनका नाम अजय सान्याल होगा, जो एक इंडियन इंटेलिजेंस के चीफ का किरदार है.