---विज्ञापन---
इन 3 फिल्मों में अपने असली नाम के साथ आए थे Akshay Kumar, 18 साल पहले वाली हुई थी सुपरहिट

बॉलीवुड की मजेदार कॉमेडी फिल्मों की बात करें तो, अक्षय कुमार का चेहरा जरूर सामने आता है. उनकी जबरदस्त कॉमेडी फिल्में, भागम भाग, वेलकम, दे दना दन. हॉउसफुल, हेरा फेरी, आज भी दर्शकों के दिल में बसी हुई हैं. उनका हर किरदार दर्शकों के दिल पर छा जाता है. लेकिन क्या आपको पता अक्षय कुमार की कुछ ऐसी फिल्मों के बारे में, जिसमें उन्होंने अपना असली नाम इस्तेमाल किया है. इन तीनों फिल्मों में आप अक्षय कुमार का असली नाम सुन सकते हैं. चलिए इनके बारे में जानते हैं.

इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर उनकी कलोत कॉमेडी फिल्म वेलकम हैं, जिसे 18 साल पूरे हो चुके हैं. हासिल ही में इस फिल्म के लीड रोल में रहे एक्टर अनिल कपूर ने फिल्म से जुड़ी यादें शेयर की हैं.

अनिल कपूर ने फिल्म से जुड़े अपने पुराने साथी और दिवंगत अभिनेता-निर्माता फिरोज खान को याद करते हुए उनसे जुड़ी यादों को साझा किया है. उन्होंने इस फिल्म के सुपरहिट होने का श्रेय भी दिवंगत फिरोज खान को दिया है.

अपने सोशल मीडिया एक तस्वीर शेयर करते हुए अनुयल कपूर ने लिखा, "वेलकम के 8 साल. यह फिरोज खान साहब के लिए है. आरडीएक्स के बिना 'वेलकम' अधूरी थी, ठीक वैसे ही जैसे मोगैम्बो के बिना 'मिस्टर इंडिया' अधूरा थी. दोनों की जगह कोई नहीं ले सकता.’’

अनिल कपूर ने आगे लिखा, "मुझे स्क्रिप्ट सुनते समय याद है, मैं सोच रहा था कि यह कैसी बनेगी. पिक्चर यहीं रुक जाती है, बैठ जाती है. अनीस भाई ने कहा, 'चिंता मत करो, फिरोज साहब पिक्चर संभाल लेंगे.' और उन्होंने ऐसा ही किया. आरडीएक्स ने फिल्म को ऊपर उठा दिया. यह फिल्म, उनका किरदार, पागलपन, और जादू सब उनकी वजह से है."

अक्षय कुमार कुमार की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी. रिपोर्ट्स की मानें, तो महज 32 करोड़ रुपये के बजट में बनीं इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 119 करोड़ की कमाई की थी. फिल्म में अक्षय कुमार का नाम राजीव होता है, जो उनका असली नाम है. जी हां राजीव ही अक्षय का असल नाम है. अक्षय कुमार का पूरा नाम राजीव भाटिया है.

वेलकम से पहले अक्षय साल 1994 में आई फिल्म ‘इक्के पे इक्का’ में भी अक्षय कुमार का नाम राजीव था. ये एक जबरदस्त एक्शन कॉमेडी-फिल्म थी, जिसमें लीड हीरो के तौर पर शामिल थे.

इस लिस्ट में तीसरी फिल्म 2004 में आई 'अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों' है. इसमें भी अक्षय का नाम राजीव था. इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा अमिताभ बच्चन और बॉबी देओल भी लीड रोल में थे.