Tuesday, 26 August, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Bigg Boss के पिछले सभी सीजन में कौन-कौन रह चुका रनर-अप? देखें पूरी लिस्ट

Bigg Boss All Runner-UP: बिग बॉस सीजन 19 का आज से प्रीमियर हो रहा है। इसे देखने से पहले पिछले सभी सीजन के फर्स्ट रनर-अप देखें।

लोरियल एलीट लुक ऑफ़ द ईयर' का खिताब जीत चुकीं मॉडल कैरोल ग्रेसियस बिग बॉस के पहले सीजन में बतौर कंटेस्टेंट नजर आई थीं। इस सीजन को राहुल रॉय ने जीता था जबकि कैरोल फर्स्ट रनर-अप रही थीं।

टीवी एक्ट्रेस श्वेता त्रिपाठी के एक्स हस्बैंड राजा चौधरी बिग बॉस सीजन 2 के कंटेस्टेंट रह चुके हैं। इस शो के विनर आशुतोष कौशिक थे, जबकि राज फर्स्ट रनर-अप बने थे। इस सीजन को शिल्पा शेट्टी ने होस्ट किया था।

बिग बॉस के सीजन 3 को अमिताभ बच्चन ने होस्ट किया था और शो के विनर विंदू दारा सिंह रहे थे। वहीं प्रवेश राणा शो के फर्स्ट रनर-अप बने थे। हालांकि शो में उन्हें लोगों ने बहुत पसंद किया था।

राजा चौधरी के बाद श्वेता त्रिपाठी भी बिग बॉस का हिस्सा रह चुकी हैं। वह बिग बॉस सीजन 4 की विनर हैं। वहीं ग्रेट खली शो के पहले रनर-अप रहे थे। इस सीजन को सलमान खान ने होस्ट किया था।

बिग बॉस का सीजन 5 भी काफी पॉपुलर रहा था। इस सीजन की विनर जूही परमार थीं, जबकि शो की पहली रनर-अप महक चहल थीं। इस सीजन को सलमान खान के साथ संजय दत्त ने भी होस्ट किया था।

बिग बॉस सीजन 6 में इमाम सिद्दीकी बतौर कंटेस्टेंट नजर आए थे। वह फिनाले तक तो पहुंचे लेकिन पूरे सीजन में उनकी खूब क्लास भी लगी थी। इमाम इस सीजन के पहले रनर-अप थे जबकि उर्वशी ढोलकिया विनर थीं।

बिग बॉस सीजन 7 की विनर गौहर खान रही थीं जबकि इस सीजन की पहली रनर-अप तनिषा मुखर्जी रही थीं। इस पूरे सीजन में तनिषा मुखर्जी और अरमान कोहली का बॉन्ड काफी पॉपुलर रहा था।

टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना भी बिग बॉस का हिस्सा रह चुकी हैं। वह सीजन 8 में नजर आई थीं। हालांकि करिश्मा शो की पहली रनर-अप रही थीं जबकि गौतम गुलाटी ने इस शो को जीत लिया था।

टीवी एक्टर ऋषभ सिन्हा बिग बॉस सीजन 9 के पहले रनर-अप रह चुके हैं। इस शो को प्रिंस नरूला ने जीता था। इस सीजन को भी सलमान खान ने होस्ट किया था।

फेमस वीडियो जॉकी बानी जे बिग बॉस सीजन 10 में नजर आई थी। इस सीजन को मनवीर गुर्जर ने जीता था जबकि बानी जे फर्स्ट रनर-अप रही थीं।

बिग बॉस का सीजन 11 काफी पॉपुलर रहा था। इस सीजन की रनर-अप हिना खान रही थीं। वहीं शो को शिल्पा शिंदे ने जीता था।

इंडियन क्रिकेटर रह चुके श्रीसंत बिग बॉस सीजन 12 में नजर आए थे। वह शो के पहले रनर-अप थे, जबकि दीपिका कक्कड़ शो की विनर रही थी।

बिग बॉस सीजन 13 इतिहास का अब तक का सबसे पॉपुलर सीजन रहा है। इस सीजन के पहले रनर-अप आसिम रियाज थे, जबकि दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला विनर थे।

सिंगर राहुल वैद्य बिग बॉस 14 के फर्स्ट रनर-अप थे, जबकि इस सीजन को रुबीना दिलैक ने जीता था।

बिग बॉस सीजन 15 में प्रतीक सहजपाल नजर आए थे। वह इस सीजन के पहले रनर-अप बने थे। वहीं शो का विनर तेजस्वी प्रकाश थीं।

बिग बॉस सीजन 16 के पहले रनर-अप शिव ठाकरे रहे थे। उन्हें पूरे सीजन फैंस का बेहद प्यार मिला लेकिन बहुत कम वोट से पीछे रहने पर वह विनर नहीं बन सके।

टीवी एक्टर अभिषेक कुमार बिग बॉस 17 में बतौर कंटेस्टेंट नजर आए। वह शो के पहले रनर-अप रहे थे। थोड़े से ज्यादा वोट होने से मुनव्वर फारूकी जीत गए थे।

बिग बॉस का पिछला सीजन बिग बॉस 18 करणवीर मेहरा ने जीता है। विवियन डीसेना को विनर माना जा रहा था लेकिन लास्ट मोमेंट पर कम वोट मिलने से वह पहले रनर-अप रहे। 

First published on: Aug 24, 2025 07:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.