Sunday, 18 January, 2026

---विज्ञापन---

Raktanchal की रंगदारी भी इस सीरीज के आगे पड़ जाएगी फीकी, इस OTT पर है मौजूद

अगर आप रक्तांचल (Raktanchal) के फैन हैं और आपको लगता है कि पूर्वांचल की रंगदारी को देखने के लिए इससे बेहतर कोई सीरीज नहीं हो सकती है तो शायद आपने अभी तक 'पाताल लोक' (Paatal Lok) नहीं देखा है. अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद यह सीरीज अपराध की दुनिया को दिखाती है. इस सीरीज की कहानी आपको बेहद पसंद आएगी. इसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं.

कौन सी है ये सीरीज?- भारतीय ओटीटी (OTT) स्पेस में जब भी 'देसी क्राइम ड्रामा' की बात होती है, तो अक्सर हम उत्तर प्रदेश और बिहार के माफियाओं की कहानियों देखते हैं. 'रक्तांचल' ने वसीम खान और विजय सिंह की खूनी जंग दिखाई, जो टेंडरों और वर्चस्व की लड़ाई थी. अगर आप अपराध की गहराई और उसके पीछे के खौफनाक कहानी को समझना चाहते हैं, तो 'पाताल लोक' आपके लिए एकदम बेस्ट है. इस सीरीज को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

क्या है सीरीज की कहानी?- 'पाताल लोक' की कहानी एक साधारण, दिल्ली पुलिस के थके हुए इंस्पेक्टर हाथीराम चौधरी (जयदीप अहलावत) के इर्द-गिर्द घूमती है. हाथीराम को एक 'हाई-प्रोफाइल' केस मिलता है. इसमें पत्रकार संजीव मेहरा की हत्या की साजिश की कहानी दिखाई गई है. इस साजिश में पकड़े जाते हैं चार अपराधी विशाल त्यागी (हथौड़ा त्यागी), टोपी सिंह, कबीर एम और चीनी.

हाथीराम का खौफनाक किरदार- जैसे-जैसे हाथीराम इस केस की तह में जाता है, उसे एहसास होता है कि यह सिर्फ एक हत्या की कोशिश नहीं है, बल्कि यह 'स्वर्ग लोक', 'धरती लोक' और 'पाताल लोक' के बीच का एक गहरा षड्यंत्र है. जहां रक्तांचल में सीधी लड़ाई गोलियों और टेंडरों की थी, वहीं पाताल लोक में लड़ाई व्यवस्था, राजनीति और इंसानियत की है.

हथौड़ा त्यागी Vs वसीम खान- रक्तांचल के किरदारों में एक तरह का 'ग्लैमर' का अहसास है, लेकिन पाताल लोक के अपराधी इतने खौफनाक और असली हैं कि उन्हें देखकर डर नहीं, बल्कि घिन और सिहरन पैदा होती है. अभिषेक बनर्जी द्वारा निभाया गया 'हथौड़ा त्यागी' का किरदार भारतीय ओटीटी इतिहास के सबसे डरावने विलेन में से एक है.

क्राइम सस्पेंस देखने वालों के लिए है बेस्ट- हथौड़ा त्यागी बिना एक शब्द बोले, सिर्फ अपनी आंखों से आतंक पैदा करने वाला त्यागी देख कर आपके कलेजे में डर बैठ जाएगा. इस सीरीज में रंगदारी को सड़कों पर चिल्लाते हुए नहीं, बल्कि शांत रहकर खौफ पैदा करने से है. यह सीरीज सिर्फ क्राइम थ्रिलर नहीं है. यह भारत के जातिवाद, लिंग भेद और मीडिया की गंदी राजनीति पर एक गहरा प्रहार है.

एक्शन और थ्रिल का महाडोज- पाताल लोक हमें उन गलियों में ले जाती है, जहां कानून नहीं, बल्कि डर का शासन है. चित्रकूट के जंगलों से लेकर पंजाब की गलियों तक, यह सीरीज दिखाती है कि कैसे 'पाताल लोक' के कीड़े कभी-कभी 'धरती लोक' को काट लेते हैं और फिर शुरू होता है असली कांड. अगर आपको रक्तांचल का 'एक्शन' पसंद है, तो पाताल लोक का 'सस्पेंस' आपका दिमाग हिला देगा.

First published on: Jan 17, 2026 09:11 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.