Wednesday, 24 December, 2025

---विज्ञापन---

क्रिसमस की छुट्टी पर देखें सस्पेंस और थ्रिलर से भरी 5 जबरदस्त फिल्में, क्लाइमेक्स ऐसा कि होश उड़ जाएंगे

सस्पेंस और थ्रिलर फिल्मों का असली मजा तब आता है जब आप पूरी कहानी में कातिल को खोजते रहें और कातिल का खुलासा फिल्म के अंत में हो. ओटीटी की दुनिया में आजकल ऐसी फिल्मों की भरमार है, जिनकी कहानी आपकी सांसें थाम देंगी और आपको अंत तक अपनी कुर्सी से हिलने नहीं देंगी. ऐसे में क्रिसमस की छुट्टी पर आप इन फिल्मों को घर बैठे देख सकते हैं. आइए जानते हैं ओटीटी पर मौजूद 5 ऐसी जबरदस्त फिल्में, जिनका क्लाइमेक्स आपको हैरान कर देगा.

जाने जां (Jaane Jaan)- नेटफ्लिक्स पर मौजूद करीना कपूर खान की यह फिल्म काफी जबरदस्त है. इसमें एक मां, उसकी बेटी और उनके पड़ोसी की ऐसी कहानी है, जो दर्शकों को उलझा कर रख देगी. फिल्म में जयदीप अहलावत और विजय वर्मा की एक्टिंग बहुत शानदार है.

मर्डर मुबारक (Murder Mubarak)- अगर आपको पुरानी जासूसी वाली फिल्में पसंद हैं, तो नेटफ्लिक्स पर मौजूद यह फिल्म आपके लिए एकदम बेस्ट है. जहां एक हाई-प्रोफाइल क्लब में मर्डर होता है और पंकज त्रिपाठी अपने अनोखे अंदाज में कातिल को ढूंढते हैं. इसमें सारा अली खान और विजय वर्मा भी हैं.

सेक्टर 36 (Sector 36)- नेटफ्लिक्स पर सच्ची घटनाओं से प्रेरित फिल्म सेक्टर 36 भी है. विक्रांत मेस्सी ने इसमें एक ऐसे अपराधी का रोल किया है, जिसे देखकर आपको डर लगने लगेगा. एक पुलिस वाले और एक कातिल के बीच की यह जंग आपको अंत तक बांधे रखेगी.

कड़क सिंह (Kadak Singh)- पंकज त्रिपाठी की यह फिल्म आपको शुरू से अंत तक एक ऐसे खुलासे की ओर ले जाएगी कि आप देखकर चौंक जाएंगे. इस फिल्म में कई जबरदस्त सीन देखने को मिलेंगे. यह ZEE5 पर मौजूद है.

रात अकेली है (Raat Akeli Hai)- नवाजुद्दीन सिद्दीकी की इस फिल्म में आपको भरपूर सस्पेंस मिलेगा. बता दें कि एक पुरानी हवेली में हुए मर्डर की मिस्ट्री है. एक परिवार जिसके हर सदस्य का अपना एक राज है.

First published on: Dec 24, 2025 07:23 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.