Sunday, 18 January, 2026

---विज्ञापन---

2 घंटे 24 मिनट की ये फिल्म है सस्पेंस-थ्रिलर का असली धमाका, क्लाइमेक्स और ट्विस्ट देख घूम जाएगा दिमाग

मलयालम सिनेमा अपनी बेहतरीन कहानियों के लिए जाना जाता है और 'अंजाम पतिरा' इसका सबसे बड़ा उदाहरण है. साल 2020 में रिलीज हुई यह फिल्म 5 साल बाद भी दर्शकों के बीच उतनी ही लोकप्रिय है. 7.9 की शानदार आईएमडीबी (IMDb) रेटिंग वाली यह फिल्म फिलहाल यूट्यूब पर ट्रेंड कर रही है. फिल्म का हर सीन इतना सस्पेंस भरा है कि आप एक पल के लिए भी अपनी नजरें स्क्रीन से नहीं हटा पाएंगे. यह फिल्म बिना किसी फालतू ड्रामे के सीरियल किलिंग के उस खौफनाक सच को दिखाती है, जो अंत तक आपको चौंकाता रहेगा.

रोंगटे खड़े कर देने वाला क्लाइमेक्स- 'अंजाम पतिरा' की सबसे बड़ी ताकत इसका क्लाइमेक्स है. फिल्म जैसे-जैसे अंत की ओर बढ़ती है, सस्पेंस इतना गहरा हो जाता है कि आपकी सांसें थम जाएंगी. आखिरी के 20 मिनट में मिलने वाला ट्विस्ट इतना हैरान करने वाला है कि बड़े-बड़े सस्पेंस फिल्मों के शौकीन भी दंग रह जाते हैं. यही वजह है कि रिलीज के इतने सालों बाद भी लोग इसे बार-बार देख रहे हैं.

सच्ची घटनाओं से प्रेरित कहानी- इस फिल्म की कहानी केरल की कुछ असली और खौफनाक आपराधिक घटनाओं से प्रेरित है. फिल्म में दिखाए गए 'साइको साइमन' और 'रिपर रवि' जैसे किरदारों का आधार केरल के बदनाम सीरियल किलर्स से जुड़ा है. असल जिंदगी की घटनाओं का टच होने की वजह से यह फिल्म और भी ज्यादा डरावनी और प्रभावशाली लगती है.

एक क्रिमिनोलॉजिस्ट की खूनी खोज- फिल्म की कहानी अनवर नाम के एक कंसल्टिंग क्रिमिनोलॉजिस्ट के इर्द-गिर्द घूमती है. शहर में एक के बाद एक पुलिसवालों की बेरहमी से हत्या होने लगती है. पुलिस इन हत्याओं के पीछे का राज नहीं समझ पाती, तब अनवर अपनी बुद्धिमानी से इस उलझी हुई गुत्थी को सुलझाने की कोशिश करता है. हत्यारा कौन है और वह पुलिस को ही क्यों निशाना बना रहा है, यही फिल्म का मुख्य केंद्र है.

साल 2020 की सबसे बड़ी मलयालम हिट- यह फिल्म अपनी रिलीज के समय मलयालम इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी. क्रिटिक्स से लेकर आम जनता तक, सभी ने इसकी पटकथा और निर्देशन की जमकर तारीफ की थी. इसकी लोकप्रियता को देखते हुए इसे हिंदी और तेलुगु में 'मिडनाइट मर्डर्स' और 'पुलिस स्टोरी' जैसे नामों से भी डब किया गया है.

कहां देख सकते हैं यह फिल्म?- अगर आपने अब तक यह मास्टरपीस नहीं देखा है, तो आप इसे यूट्यूब पर देख सकते हैं. इसके अलावा यह फिल्म सन एनएक्सटी (Sun NXT) और अन्य ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर भी उपलब्ध है. 2 घंटे 24 मिनट की यह फिल्म आपको थ्रिलर के मामले में काफी जबरदस्त है.

First published on: Jan 18, 2026 05:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.