Thursday, 22 January, 2026

---विज्ञापन---

22 अवॉर्ड्स जीतने वाली इस फिल्म की कहानी है एकदम धांसू, यूट्यूब पर मुफ्त में उपलब्ध

साउथ सिनेमा की सबसे बेहतरीन एक्शन-ड्रामा फिल्मों में शामिल 'असुरन' (Asuran) एक बार फिर चर्चा में है. साल 2019 में रिलीज हुई इस फिल्म ने न केवल बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था, बल्कि कुल 22 अवॉर्ड्स भी अपने नाम किए थे. इस फिल्म के लिए अभिनेता धनुष को 'सर्वश्रेष्ठ अभिनेता' का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार (National Award) मिला था. जातिवाद, सामाजिक अन्याय और भूमि विवाद जैसे गंभीर विषयों पर आधारित यह फिल्म आज भी ऑडियंस की पसंदीदा बनी हुई है. फिल्म का निर्देशन मशहूर निर्देशक वेत्रिमारन ने किया है, जो अपनी यथार्थवादी कहानियों के लिए जाने जाते हैं.

फिल्म की कहानी- इस फिल्म की कहानी एक गरीब किसान शिवसामी (धनुष) और उसके परिवार की है. जब एक ताकतवर जमींदार उनकी जमीन कब्जाने की कोशिश करता है, तो शिवसामी का बड़ा बेटा विरोध करता है और उसकी हत्या कर दी जाती है. शिवसामी कानून का सहारा लेना चाहता है, लेकिन उसका छोटा बेटा गुस्से में जमींदार की हत्या कर देता है. इसके बाद पूरा परिवार अपनी जान बचाने के लिए भागता है, जहां शिवसामी के अतीत के खौफनाक राज भी सामने आते हैं.

लीड एक्टर्स- इस फिल्म के लीड एक्टर्स की बात करें, तो इसमें धनुष (Dhanush), प्रकाश राज (Prakash Raj), मंजू वारियर (Manju Warrier), पवन, पशुपति और ए. वेंकटेश सहित कई अन्य कलाकार हैं.

अवॉर्ड्स और रेटिंग्स - इस फिल्म ने कुल 22 अवॉर्ड्स जीते हैं. वहीं धनुष को इस फिल्म के लिए नेशनल अवॉर्ड भी मिला है. IMDb पर इसे 8.4 की शानदार रेटिंग मिली हुई है.

मुफ्त में कहां देखें- यह फिल्म यूट्यूब (YouTube) पर हिंदी डबिंग के साथ मुफ्त में उपलब्ध है. इसके अलावा यह अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर भी मौजूद है.

फिल्म की समय अवधि- धनुष की इस शानदार फिल्म की अवधि लगभग 2 घंटे 20 मिनट है. इस फिल्म की कहानी इतनी जबरदस्त है कि आपको बोरियत महसूस नहीं होगी.

First published on: Jan 21, 2026 06:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.