Saturday, 3 January, 2026

---विज्ञापन---

बड़े-बड़े धुरंधर भी नहीं सुलझा पाएंगे इन 7 फिल्मों की मिस्ट्री

अगर आप मिस्ट्री, सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर फिल्में देखना पसंद करते हैं, तो एक बार ये 7 फिल्में देखें. इन फिल्मों की कहानी कुछ ऐसी है कि अंत के 10 मिनट तक आपका दिमाग घूमता रहेगा. मिस्ट्री की ऐसी कहानियां कि देख के होश उड़ जाए. चलिए इन फिल्मों के बारे में आपको बताते हैं.

Mumbai Police- मिस्ट्री और थ्रिल से भरपूर इस फिल्म की कहानी देखकर आपका माथा घूम जाएगा. फिल्म में एक पुलिस अफसर अपने दोस्त के हत्यारे का पता लगाने की कोशिश करता है, लेकिन एक दुर्घटना के बाद वो सब कुछ भूल जाता है. इसके बाद फिल्म में गजब का ट्विस्ट देखने को मिलता है. इसकी पूरी कहानी आपको JioHotstar पर फ्री में मिल जाएगी.

Kavaludaari- साल 2019 की ये मिस्ट्री-थ्रिलर देखकर आप हैरान रह जाएंगे. Prime Video पर मौजूद इस फिल्म की कहानी तीन खोपड़ीयां मिलती है, जिसके बाद रहस्यमई मामले को खुलासा होता है. एक बार आपको ये फिल्म जरूर देख लेनी चाहिए.

7th Day- अगर आप कुछ जबरदस्त देखना चाहते हैं, तो एक बार मिस्ट्री से भरपूर ये फिल्म देखें. फिल्म में जबरदस्त सस्पेंस देखने को मिलता है. फिल्म में दो दोस्त एक पोलिसवाले को अपनी कहानी सुनते हैं, जिसके बाद फिल्म इ धांसू ट्विस्ट देखने को मिलता है. इसे आप YouTube और JioHotstar पर देख सकते हैं.

Drishyam (2013)- 'दृश्यम' एक बेहद पॉपुलर मलयालम क्राइम थ्रिलर फिल्म है, जिसमें साउथ स्टार मोहनलाल लीड रोल में हैं. फिल्म के एक केबल ऑपरेटर की कहानी है जो अपनी बेटी और परिवार को एक अनजाने अपराध से बचाने के लिए एक चालाक योजना बनाता है. इसे आप YouTube और JioHotstar पर फ्री में देख सकते हैं.

Kuttram 23- एक्शन और थ्रिल से भरपूर इस फिल्म की कहानी आपको Zee5 पर मिल जाएगी. इसे आप यूट्यूब पर फ्री में भी देख सकते हैं. फिल्म में एक पुलिस ऑफिसर मेडिकल पेशेवरों से जुड़े एक अपराध रैकेट का खुलासा करता है. क्लाइमेक्स तक आते-आते इस फिल्म में कई ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिलते हैं.

Anweshippin Kandethum- Netflix पर मौजूद इस फिल्म दो साजिश से रची हत्याओं के बारे में दिखाया जाता है. वहीं एक लापता शख्स के मामले में अपराधी का पता लगाने के दौरान एक पुलिसवाले को गलत तरीके से सस्पेंड कर दिया जाता है. ऐसे में पोलिसवाले अपने नए काम से खुद को सही साबित करना चाहता है.

Anjaam Pathiraa- अंजाम पथिरा एक जबरदस्त क्राइम थ्रिलर फिल्म है. फिल्म एक क्रिमिनोलॉजिस्ट के इर्द-गिर्द घूमती है, जो समय-समय पर केरल पुलिस की मदद करता है. फिल्म में ट्विस्ट तब अत है जब वो एक खूंखार सीरियल किलर की खोज करता है. इस फिल्म का क्लाइमेक्स देखकर आप अपना माथा पकड़ लेंगे. इसे आप ओटीटी प्लेटफार्म Aha पर देख सकते हैं.

First published on: Jan 02, 2026 10:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.