Wednesday, 24 December, 2025

---विज्ञापन---

बेहद खौफनाक हैं सच्ची घटनाओं पर बनीं ये 7 फिल्में, कमजोर दिल वाले भूलकर भी न देखें

सिनेमा की दुनिया में काल्पनिक कहानियों का अलग ही मजा है, लेकिन जब कहानी 'सच्ची घटनाओं' पर आधारित हो तो रोमांच दोगुना हो जाता है. हम आपको ओटीटी पर मौजूद ऐसी फिल्मों के बारे में बता रहे हैं, जो आपको इंटरटेन करने के साथ ही हकीकत की परतों से भी रूबरू कराती हैं. नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो और जियो हॉटस्टार जैसे प्लेटफॉर्म्स पर इन दिनों ऐसी ही कई क्राइम, एक्शन और सस्पेंस से भरी फिल्में मौजूद हैं, जो आपको अंत तक बांधे रखेंगी.

द डिप्लोमेट (The Diplomat)- जॉन अब्राहम की इस फिल्म में एक भारतीय विदेश सेवा अधिकारी जे.पी. सिंह की सच्ची कहानी दिखाई गई है. नेटफ्लिक्स पर मौजूद यह फिल्म 2017 में पाकिस्तान में फंसी भारतीय नागरिक उजमा अहमद को वापस लाने के खतरनाक मिशन को लेकर है.

कोस्टाओ (Costao)- जी 5 (Zee5) पर मौजूद यह नवाजुद्दीन सिद्दीकी की बेहतरीन फिल्म है. इसमें नवाज आपको एक बहादुर कस्टम ऑफिसर के रोल में नजर आएंगे. यह कहानी दिखाती है कि कैसे एक ईमानदार अधिकारी अपनी हिम्मत के बल पर बड़े-बड़े अपराधों का पर्दाफाश करता है.

आर्गो (Argo)- सच्ची घटनाओं पर आधारित हॉलीवुड की यह ऑस्कर विजेता फिल्म तेहरान में अमेरिकी दूतावास पर हुए हमले और वहां फंसे लोगों को निकालने के खुफिया मिशन के बारे में बताती है. यह फिल्म आप जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

ऑपरेशन फिनाले (Operation Finale)- नेटफ्लिक्स पर मौजूद इस फिल्म में इजरायली खुफिया एजेंसी 'मोसाद' के उस मिशन के बारे में दिखाया गया है, जिसमें उन्होंने द्वितीय विश्व युद्ध के खतरनाक अपराधी एडोल्फ इचमैन को पकड़ा था.

सेक्टर 36 (Sector 36)- नेटफ्लिक्स पर मौजूद यह फिल्म 2006 के दहला देने वाले 'निठारी कांड' की याद दिलाती है. इस फिल्म में विक्रांत मेस्सी ने इसमें एक ऐसे विलेन का किरदार निभाया है जो आपके रोंगटे खड़े कर देगा.

भक्षक (Bhakshak)- भूमि पेडनेकर स्टारर यह फिल्म भी सच्ची घटनाओं पर आधारित है. इसमें मुजफ्फरपुर शेल्टर होम कांड जैसी सच्ची घटनाओं के बारे में बताया गया है. जहां एक निडर पत्रकार की लड़ाई दिखाई गई है जो अनाथ बच्चियों के साथ हो रहे अन्याय को दुनिया के सामने लाती है. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

बटला हाउस (Batla House)- जॉन अब्राहम की इस फिल्म में 2008 के विवादित बटला हाउस एनकाउंटर को दिखाया गया है. जहां दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी को सच साबित करने के लिए संघर्ष करना पड़ा. ये फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है.

First published on: Dec 24, 2025 05:54 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.