---विज्ञापन---
2025 की वो हॉरर मिस्ट्री-थ्रिलर फिल्म, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन OTT पर हुई हिट

कई बार फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पातीं, लेकिन ओटीटी पर आते ही उनकी किस्मत चमक जाती है. ऐसा ही कुछ हुआ है सोनाक्षी सिन्हा की मिस्ट्री-थ्रिलर फिल्म 'निकिता रॉय' के साथ. 2025 की सबसे बड़ी डिजास्टर (फ्लॉप) मानी जाने वाली यह फिल्म अब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर नंबर वन पायदान पर पहुंच गई है. अर्जुन रामपाल और परेश रावल जैसे दिग्गजों से सजी यह फिल्म अब उन लोगों की पहली पसंद बनी हुई है जो सस्पेंस और डर से भरपूर कहानियां देखना पसंद करते हैं.

थिएटर में रही थी महा-फ्लॉप- फिल्म 'निकिता रॉय' जुलाई 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, लेकिन इसे दर्शकों का साथ बिल्कुल नहीं मिला. करीब 25 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म अपनी लागत का 10 प्रतिशत भी नहीं कमा पाई और महज 1.28 करोड़ रुपये पर सिमट गई. उस समय इसे साल की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट में डाल दिया गया था, लेकिन ओटीटी रिलीज ने पूरी कहानी ही बदल दी.

ओटीटी पर जबरदस्त वापसी- 12 जनवरी 2026 को इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म 'जियो हॉटस्टार' (Jio Hotstar) पर रिलीज किया गया. रिलीज होते ही फिल्म ने रफ्तार पकड़ी और देखते ही देखते नंबर वन पर ट्रेंड करने लगी. डिजिटल दर्शकों को फिल्म का रहस्यमयी प्लॉट इतना पसंद आ रहा है कि इसकी आईएमडीबी (IMDb) रेटिंग भी 7.1 तक पहुंच गई है, जो काफी अच्छी मानी जाती है.

क्या है फिल्म की दिलचस्प कहानी?- फिल्म की कहानी 'निकिता रॉय' नाम की एक लेखिका के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने भाई की रहस्यमयी मौत का सच जानना चाहती है. इस तलाश में उसका सामना एक ऐसे ढोंगी बाबा से होता है जो धर्म और आध्यात्म की आड़ में काले धंधे करता है. फिल्म में जैसे-जैसे राज खुलते हैं, कहानी और भी डरावनी और पेचीदा होती जाती है, जो दर्शकों को स्क्रीन से बांधे रखती है.

दिग्गज कलाकारों की टोली- फिल्म का निर्देशन सोनाक्षी सिन्हा के भाई कुश सिन्हा ने किया है. फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा ने मुख्य भूमिका निभाई है, जबकि अर्जुन रामपाल और परेश रावल ने अहम किरदार अदा किए हैं. इन मंझे हुए कलाकारों की एक्टिंग की अब ओटीटी पर काफी तारीफ हो रही है. फिल्म का सस्पेंस और कुछ अलौकिक घटनाएं इसे एक बेहतरीन मिस्ट्री थ्रिलर बनाती हैं.

क्यों देखें 'निकिता रॉय'?- अगर आप ऐसी फिल्में पसंद करते हैं जो 2 घंटे से कम समय में आपको भरपूर रोमांच दें, तो यह 1 घंटे 50 मिनट की फिल्म आपके लिए बेस्ट है. इसमें डर, सस्पेंस और एक मजबूत सामाजिक संदेश भी है. जो लोग थिएटर में इसे देखने से चूक गए थे, वे अब अपने मोबाइल या स्मार्ट टीवी पर इस 'नंबर वन' ट्रेंडिंग फिल्म का लुत्फ उठा रहे हैं.