---विज्ञापन---

ओटीटी पर मौजूद 5 जबरदस्त क्राइम-थ्रिलर फिल्में और डॉक्यूमेंट्री! सस्पेंस ऐसा कि चकरा जाएगा सिर

ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर अपराध और रहस्य की कहानियों का हमेशा बोलबाला रहता है. हालांकि कुछ फिल्में ऐसी होती हैं, जो सस्पेंस से ऑडियंस को हिला कर रख देती हैं. हम आपको ओटीटी पर मौजूद ऐसी फिल्मों और डॉक्यूमेंट्री के बारे में बता रहे हैं, जिनका सस्पेंस और क्लाइमेक्स देखकर किसी के भी होश उड़ सकते हैं. सच्ची घटनाओं पर आधारित डॉक्यूमेंट्री से लेकर साइकोलॉजिकल थ्रिलर तक की ये कहानियां आपको जरूर पसंद आएंगी. इनकी कहानियां इतनी जबरदस्त हैं कि आप चाहकर भी कुर्सी से हिल नहीं पाएंगे.

बरोट हाउस (Barot House)- अमित साध और मंजरी फडनीस की यह साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म आपके रोंगटे खड़े कर देगी. इस फिल्म में एक परिवार की खुशियां तब मातम में बदल जाती हैं, जब उनकी बेटियों की एक-एक कर हत्या होने लगती है. इसे आप जी5 पर देख सकते हैं.

तलाश (Talaash)- आमिर खान, करीना कपूर और रानी मुखर्जी की इस फिल्म की कहानी काफी जबरदस्त है. दरअसल यह फिल्म एक रहस्यमयी कार एक्सीडेंट के इर्द-गिर्द घूमती है. जहां फिल्म का क्लाइमेक्स इतना चौंकाने वाला है कि इसकी चर्चा आज भी होती है. इसे भी आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

इत्तेफाक (Ittefaq)- सिद्धार्थ मल्होत्रा, अक्षय खन्ना और सोनाक्षी सिन्हा स्टारर यह फिल्म एक डबल मर्डर मिस्ट्री है. इस फिल्म में दो संदिग्ध दिखाए जाते हैं और दो अलग-अलग कहानियां भी हैं, लेकिन सच क्या है, इसका अंत तक सस्पेंस बना रहता है. यह नेटफ्लिक्स पर मौजूद है.

भक्षक (Bhakshak)- भूमि पेडनेकर स्टारर इस फिल्म में बिहार के एक शेल्टर होम में बच्चियों के साथ हुए यौन शोषण की झकझोर देने वाली सच्चाई को दिखाया गया है. इस फिल्म में भूमि ने एक निडर पत्रकार की भूमिका निभाई है. इस फिल्म को भी आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

करी एंड सायनाइड (Curry And Cyanide)- यह एक सच्ची घटना पर आधारित दिल दहला देने वाली डॉक्यूमेंट्री फिल्म है. इसमें दिखाया गया है कि केरल की एक महिला 'जॉली जोसेफ' अपने ही परिवार के 6 लोगों की हत्या कर दी थी. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

First published on: Jan 07, 2026 05:58 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.