Wednesday, 24 December, 2025

---विज्ञापन---

OTT पर सबकी बाप हैं ये 5 सीरीज, मर्डर मिस्ट्री और क्राइम थ्रिलर देख कांपने लगेगी रूह

आजकल सस्पेंस-थ्रिलर मूवीज और सीरीज का ट्रेंड चल रहा है. हर कोई वीकेंड पर अपनी पसंद की वेब सीरीज देखने का इंतजार करता है. चाहे वो सस्पेंस से भरपूर हो, हॉरर हो या फिर पारिवारिक ड्रामा, ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर हर तरह का मसाला है. हम आपको उन सीरीज के बारे में बता रहे हैं तो बीते हफ्ते टॉप पर रही हैं. इसमें कुछ पुरानी सुपरहिट सीरीज के नए सीजन हैं और कुछ ताजा कहानियों का भी जलवा रहा है. ये सीरीज आपको डर का एहसास कराएंगी तो कभी आप सस्पेंस में खोते नजर आएंगे.

भय: द गौरव तिवारी मिस्ट्री (Bhay)- अमेजन एमएक्स प्लेयर की भय: द गौरव तिवारी मिस्ट्री ऐसी सीरीज है, जो भारत के मशहूर पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर गौरव तिवारी की सच्ची कहानी पर आधारित है. करण टैकर और कल्कि कोचलिन की इस हॉरर-थ्रिलर सीरीज ने दर्शकों के बीच खूब खौफ पैदा किया है. ये टॉप 5 में रही है.

सिंगल पापा (Single Papa)- नेटफ्लिक्स पर मौजूद कुणाल खेमू की इस सीरीज में एक ऐसे पिता की कहानी मिलती है, जो अपनी पत्नी से अलग होने के बाद अकेले बच्चे को पालता है. इसे बीते हफ्ते 15 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है और यह चौथे नंबर पर है.

द फैमिली मैन सीजन 3 (The Family Man S3)- मनोज बाजपेयी के श्रीकांत तिवारी वाला अंदाज तीसरे सीजन में भी लोगों को खूब पसंद आया है. बता दें कि अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद ये सीरीज 21 लाख व्यूज के साथ तीसरे पायदान पर है.

स्ट्रेंजर थिंग्स सीजन 5 (Stranger Things S5)- नेटफ्लिक्स की इस मशहूर अमेरिकी साइंस-फिक्शन सीरीज का क्रेज भारत में भी जबरदस्त है. इस सीजन में सस्पेंस और डर कूट-कूट कर भरा हुआ है. बता दें कि यह सीरीज 22 लाख व्यूज पाकर दूसरे नंबर पर रही है.

मिसेज देशपांडे (Mrs. Deshpande)- बीते हफ्ते 31 लाख से ज्यादा व्यूज के साथ माधुरी दीक्षित की मिसेज देशपांडे टॉप पर रही है. जियो हॉटस्टार पर मौजूद इस सीरीज में माधुरी एक सीरियल किलर के रोल में हैं. उनका ये रोल लोगों को काफी पसंद आ रहा है.

First published on: Dec 24, 2025 04:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.