---विज्ञापन---
दिमाग की बत्ती गुल कर देंगी ये 5 फिल्में! सस्पेंस का ऐसा ‘ओवरडोज’ कि आखिरी सीन देख आप भी चीख उठेंगे!

ओटीटी की दुनिया में थ्रिलर और सस्पेंस फिल्मों का अपना ही एक अलग मजा है. जहां बेहतरीन थ्रिलर फिल्म वह होती है, जो आपको शुरुआत से लेकर क्लाइमैक्स तक अपनी सीट से बांधकर रखे. हम आपको ऐसी ही 5 फिल्मों के बारे में बता रहे हैं, जिनके क्लाइमैक्स में ऐसे ट्विस्ट हैं, जिन्हें देखने के बाद आप घंटों उनके बारे में सोचते रह जाएंगे. ये फिल्में मनोरंजन के साथ ही ऑडियंस के दिमाग में सवालों का एक तूफान खड़ा कर देती हैं. फिल्में थ्रिलर जॉनर के शौकीनों के लिए ये फिल्में काफी जबरदस्त हैं.

शहीद (Shahid)- ओटीटी पर देखने के लिए शहीद फिल्म भी काफी जबरदस्त है. इस फिल्म में एक रियल लाइफ किरदार को दिखाया गया है. राजकुमार राव की इस फिल्म में आपको सस्पेंस के साथ ही भावनाओं का भी मिल मिलेगा. यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है.

एनएच 10 (NH 10)- अगर आपको डार्क और इंटेंस थ्रिलर पसंद है तो अनुष्का शर्मा की एनएच 10 फिल्म आपके लिए बेस्ट है. इस फिल्म में बताया गया है कि कैसे एक रोड ट्रिप खौफनाक मोड ले लेती है. इस फिल्म में आपको जबरदस्त थ्रिलर मिलेगा. साथ ही समाज की सच्चाई को भी इस फिल्म में दिखाया गया है. यह फिल्म Zee5 पर उपलब्ध है.

दृश्यम 2 (Drishyam 2)- अजय देवगन और अक्षय खन्ना स्टारर यह फिल्म भी काफी जबरदस्त है. इस फिल्म में आपको बहुत ही जबरदस्त सस्पेंस देखने को मिलेगा. इसमें दिखाया गया है कि विजय सालगांवकर अपने परिवार को बचाने के लिए किस हद तक जा सकता है. इसे आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

रेड 2 (Raid 2)- अजय देवगन की शानदार फिल्म 'रेड' के इस सीक्वल को भी बॉक्स ऑफिस के बाद ओटीटी पर ऑडियंस ने खूब पसंद किया. इस पार्ट की कहानी पहले से कहीं ज्यादा तीखी और सस्पेंस से भरी है. इस फिल्म में रितेश देशमुख की विलेन के रूप में एंट्री होती है, जो फिल्म में जबरदस्त रोमांच पैदा करती है. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

अंधाधुन (Andhadhun)- आयुष्मान खुराना की इस फिल्म को सबसे बेहतरीन थ्रिलर फिल्मों में से एक माना जाता है. इस फिल्म में वो एक अंधे पियानो वादक की भूमिका निभाते हैं, जो हकीकत में अंधा नहीं है. वह अनजाने में एक मर्डर का गवाह बन जाते हैं. शुरू से अंत तक ये कहानी आपको उलझाए रखती है. इसका क्लाइमैक्स इतना शॉकिंग है कि आप सोच भी नहीं सकते. इसे आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.