Tuesday, 13 January, 2026

---विज्ञापन---

‘सेक्टर 36’ से भी खौफनाक हैं ये 5 फिल्में, Netflix पर मिलेगा सस्पेंस और मर्डर मिस्ट्री का असली रोमांच

सस्पेंस और थ्रिलर फिल्में हमेशा से उन ऑडियंस की पहली पसंद रही हैं, जो सिनेमा में दिमागी कसरत पसंद करते हैं. ऐसे में हम आपको 5 ऐसी फिल्मों के बारे में बता रहे हैं, जिनमें सस्पेंस का हर रंग देखने को मिलता है. जहां 'बदला' एक बंद कमरे की मर्डर मिस्ट्री है, वहीं 'अनेक' राजनीति और मिशन की पेचीदगियों को दिखाती है. इन फिल्मों की सबसे बड़ी खूबी यह है कि ये अंत तक दर्शकों को यह अंदाजा लगाने पर मजबूर कर देती हैं कि असली कातिल या मास्टरमाइंड कौन है. ये फिल्में आपको Netflix पर मिल जाएंगी. कहानी के मामले में ये कुछ जगहों पर 'सेक्टर 36' से भी खौफनाक लगती हैं.

अनेक (Anek)- आयुष्मान खुराना की इस फिल्म में वो एक अंडरकवर एजेंट की भूमिका में हैं. यह फिल्म सस्पेंस के साथ-साथ पूर्वोत्तर भारत की राजनीतिक अस्थिरता और शांति मिशन की चुनौतियों को भी दिखाती है. यह एक 'पॉलिटिकल एक्शन थ्रिलर' फिल्म है, जो आपको सोचने पर मजबूर करती है.

मिसेज सीरियल किलर (Mrs. Serial Killer)- Netflix पर मौजूद यह फिल्म भी काफी जबरदस्त है. इस फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस एक ऐसी पत्नी बनी हैं, जिसका पति (मनोज बाजपेयी) सीरियल किलिंग के आरोप में जेल में है. उसे निर्दोष साबित करने के लिए वह खुद एक सीरियल किलर की तरह कत्ल करने का फैसला करती है. इस फिल्म में मनोज बाजपेयी का डार्क किरदार देखने लायक है.

धोखा: राउंड डी कॉर्नर (Dhokha: Round D Corner)- आर. माधवन, खुशाली कुमार और अपारशक्ति खुराना स्टारर यह फिल्म एक आतंकवादी, एक पत्नी और एक पति के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म की खूबी यह है कि हर किरदार का अपना एक सच है और ऑडियंस अंत तक भ्रमित रहती है कि असली 'धोखा' कौन दे रहा है.

रात अकेली है (Raat Akeli Hai)- नवाजुद्दीन सिद्दीकी इस फिल्म में एक पुलिस अफसर की भूमिका में नजर आते हैं, जो एक रसूखदार व्यक्ति की हत्या की जांच करने एक ऐसे घर में पहुंचते हैं, जहां हर सदस्य संदिग्ध है. यह फिल्म एक क्लासिक 'डिटेक्टिव थ्रिलर' है, जो समाज के कड़वे सच को उजागर करती है.

बदला (Badla)- अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की यह फिल्म एक 'क्लोज्ड-रूम मिस्ट्री' है. एक महिला पर अपने प्रेमी की हत्या का आरोप है और एक नामी वकील उसे बचाने की कोशिश करता है. पूरी फिल्म एक कमरे में होने वाली बातचीत के जरिए फ्लैशबैक में चलती है, जिसका क्लाइमेक्स आपको पूरी तरह चौंका देगा.

First published on: Jan 13, 2026 06:25 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.