Thursday, 25 December, 2025

---विज्ञापन---

वर्दी, पावर और खून का खेल… Bhaukal से भी ज्यादा खतरनाक हैं OTT की ये 5 सीरीज, दिमाग के उड़ जाएंगे परखच्चे 

ओटीटी की दुनिया में अगर सबसे ज्यादा किसी चीज का बोलबाला है तो वह है क्राइम थ्रिलर और गैंगस्टर्स की कहानियां. इन कहानियों में आपको सत्ता की भूख, आपसी रंजिश और कानून की आंखों में धूल झोंककर अपना साम्राज्य खड़ा करने वाले किरदार देखने को मिलेंगे. हम आपको कुछ ऐसी वेब सीरीज के बारे में बता रहे हैं, जो भौकाल जितनी खतरनाक हैं. ये ऐसी कहानियां हैं जिनमें जिनमें हर पल मौत का साया और चौंकाने वाले ट्विस्ट देखने को मिलेगा.

खाकी: द बिहार चैप्टर (Khakee)- नेटफ्लिक्स की यह वेब सीरीज आपको पुलिस और अपराध के बीच की टक्कर दिखाएगी. इसमें बिहार के सबसे खतरनाक अपराधी और एक आईपीएस ऑफिसर की यह कहानी रोंगटे खड़े कर देती है. इसमें राजनीति और पुलिस के बीच चूहे-बिल्ली का खेल दिखाया गया है.

रंगबाज (Rangbaaz)- Zee 5 पर मौजूद यह सीरीज 90 के दशक के अपराधियों की सच्ची घटनाओं से प्रेरित है. इस फिल्म की कहानी बताती है कि कैसे एक सीधा-सादा लड़का हालात के चलते एक बड़ा गैंगस्टर बन जाता है.

पाताल लोक (Paatal Lok)- हाथीराम चौधरी जैसे ईमानदार लेकिन परेशान पुलिस वाले की आंखों से दिखाई गई यह सीरीज आपको अपराध की दुनिया का कड़वा सच दिखाएगी. इसे आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

मिर्जापुर (Mirzapur)- अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद कालीन भैया और गुड्डू भैया के बीच की जंग ने यूपी के बाहुबल को जिस तरह दिखाया है, वह लोगों को खूब अट्रैक्ट करती है और सच्चाई से जोड़ती है. 

सेक्रेड गेम्स (Sacred Games)- नेटफ्लिक्स की यह सीरीज बहुत ही जबरदस्त है. इसमें गणेश गायतोंडे (नवाजुद्दीन सिद्दीकी) का 'कभी-कभी लगता है कि अपुन ही भगवान है' वाला स्वैग और सरताज सिंह (सैफ अली खान) की मेहनत ने इसे कल्ट बना दिया है.

First published on: Dec 24, 2025 10:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.